Ind vs Sa : साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला
जोहैनेसबर्ग। पहले एकदिवसीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया । दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के कप्तान एडन मार्करम (Aidan Markram) ने आज यहां टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मारक्रम ने कहा है कि इस विकेट का प्रयोग पहले भी हुआ है। यहां स्पिनरों के लिए काफी मददगार है और हमें दूसरी पारी में उसका ज्यादा लाभ मिल सकता है। भारतीय कप्तान के एल राहुल (KL Rahul) ने कहा कि हम भी अगर टॉस जीतते तो बल्लेबाजी ही करते। हमने पिछले कुछ मैचों को देख कर समझा है कि यह पिच स्पिनरों के लिए काफी मददगार है। आज हमारी टीम में साई सुदर्शन पदापर्ण कर रहे हैं। वह एक शानदार खिलाड़ी हैं। स्पिनर के तौर पर हमारी टीम में कुलदीप और अक्षर हमारी टीम में हैं। व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें दोनों टीमें इस प्रकार है भारतीय टीम: के एल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार। दक्षिण अफ्रीका टीम:- एडेन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, रसी वान डर डुसेन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, वियान मुल्डर, नांद्रे बर्गर, केशव महाराज और तबरेज शम्सी। #ShahTimes
Copy and paste this URL into your WordPress site to embed
Copy and paste this code into your site to embed