
इंडिया गठबंधन की बैठक स्थगित,नीतीश कुमार बनाए जाने वाले थे संयोजक
नई दिल्ली । आज इंडिया गठबंधन (INDIA Aalliance) की बैठक होनी थी लेकिन और ऐन मौके पर बैठक स्थगित हो गई माना जा रहा था कि इस बैठक में बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को इंडिया गठबंधन (INDIA Aalliance) का संयोजक बनाया जा सकता है लेकिन अब यह बैठक स्थगित हो गई है लेकिन बैठक के स्थगित होने वजह सामने नहीं आई हैं।
सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा थी कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) इंडिया गठबंधन (INDIA Aalliance) से नाराज चल रहे हैं. दरअसल, नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को उम्मीद थी कि उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जाएगा. लेकिन पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) का नाम आगे कर दिया. इसके बाद से ही नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को नाराज हो गए ।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को आज की वर्चुअल मीटिंग में इंडिया गठबंधन (INDIA Aalliance) का संयोजक बनाया जाना था इसके लिए कांग्रेस की ओर से प्रस्ताव रखा जाता. ऐसी चर्चा है कि कांग्रेस (Congress) ने शरद पंवार (Sharad Panwar), तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav), अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और लेफ्ट के दलों से बातचीत कर ली थी, वो भी इस पर सहमत हो गए थे. लेकिन अब बैठक स्थगित होने के मायने निकाले जा रहे हैं।