
‘इंडिया’ गठबंधन
उन्नाव । राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में मिली हार का सहर्ष स्वीकार करते हुये कहा कि इस सबक से ‘इंडिया’ गठबंधन (INDIA alliance और मजबूत बन कर उभरेगा।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे (Anil Dubey) ने बुधवार को कहा कि तीन राज्यों के जो चुनाव परिणाम आये हैं उससे इंडिया गठबंधन (INDIA alliance को बहुत बड़ा सबक मिला है। इस सबक से इंडिया गठबंधन (INDIA alliance) और मजबूत होगा। इंडिया गठबंधन (INDIA alliance ने जो कमियां छोड़ रखी थी, उनको 2024 के लोकसभा चुनाव में नहीं होने देंगे। देश की जनता परिवर्तन चाहती है और इन पांच राज्यों के चुनाव में जनता का परिवर्तन का मूड दिखाई पड़ रहा है जो भाजपा सरकार (BJP government) के लिए चिंता का विषय है। जनता जब प्रदेशों में परिवर्तन कर रही है तो केंद्र की सरकार (central government) का भी परिवर्तन निश्चित है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
उन्नाव बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सतीश कुमार शुक्ल द्वारा आयोजित अधिवक्ता संवाद में शिरकत करते हुये रालोद नेता ने कहा कि भाजपा सरकार को इस देश के किसानों, गरीबों और नौजवानों की चिंता नहीं है।
भाजपा ने देश के उद्योगपतियों का 15 लाख करोड़ रुपये का बैंक कर्ज माफ़ कर दिया मगर किसानों का दो लाख करोड़ रुपये का बैंक कर्ज माफ़ करने की ज़रूरत नहीं समझी। इंडिया गठबंधन (INDIA alliance की सरकार बनने पर रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह देश के किसानों का सारा बैंक कर्ज माफ़ करने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा की रालोद किसानों की दुर्दशा और बदहाली से मुक्ति के लिए, एमएसपी पर कानून एवं गन्ना किसानों की समस्याओं के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है। प्रदेश के किसानों को गन्ने व धान का लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए राष्ट्रीय लोकदल लगातार संघर्ष जारी रखे हुए है लेकिन सरकार अपने आँख कान बंद किये हुए है।