
कांग्रेस तथा गठबंधन में शामिल सभी दलों के सदस्यों ने हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया
दिल्ली । इंडिया गठबंधन (India Alliance) में शामिल दलों के सांसदों ने संसद (Parliamentarians) की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद भवन परिसर (Parliament House Complex) में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की प्रतिमा के समक्ष नारे लगाते हुए मणिपुर (Manipur) के हालात पर नाराजगी जताते हुए सोमवार को प्रदर्शन किया।
कांग्रेस (Congress) तथा गठबंधन (Alliance) में शामिल सभी दलों के सदस्यों ने हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया तथा सरकार (Government) से मणिपुर (Manipur) के हालात को नियंत्रित करने के लिए जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
इंडिया गठबंधन (India Alliance) के प्रदर्शनकारी सदस्यों ने कहा कि मणिपुर (Manipur) की स्थिति बहुत खराब है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को संसद (Parliament) के दोनों सदनों में इस बारे में बयान देना चाहिए और हालात को नियंत्रित करने के लिए सरकार (Government) की योजना बतानी चाहिए।







