नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) ने कहा है कि देश के सीमेंट इंडस्ट्री (Cement industry) पर अडानी ग्रुप (Adani Group) की मोनोपोली होने से इसमें कंपटीशन का दौर खत्म हो गया है जिसका खामियाजा सीमेंट की भारी कीमत देकर उपभोक्ताओं को उठाना पड़ेगा।
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा ”देश के सीमेंट कारोबार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के मित्र अडानी (Adani) का कब्जा है। अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) अडानी का, एसीसी (ACC) अडानी का, सांघी सीमेंट्स (Sanghi Cements) अडानी का। अगर बाजार में कम्पटीशन होता तो सीमेंट के दाम आसमान न छूते लेकिन मोदी जी की कृपा से उनके मित्र अडानी की इस क्षेत्र में मोनोपोली है। जनता की जेब से पैसे खींचकर, मित्र की जेब में भरने का सिलसिला जारी है, क्योंकि मोदी जी को दोस्ती प्यारी है।”
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
पार्टी के संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने भी ट्वीट किया और कहा ”अडानी ने अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement), एसीसी (ACC) और सांघी इंडस्ट्रीज़ (Sanghi Industries) को ख़रीद लिया है और अब ओरिएंट सीमेंट को भी खरीदने वाले हैं। यह कंप्टीशन से भरा एक ऐसा बाज़ार था जहां सुनिश्चित किया जाता था कि क़ीमतें कम रहें। अब उसे सिर्फ़ 02 बड़ी कंपनियों के द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है। मोदी मेड मोनोपोली से महंगाई बढ़ाकर जनता को लूटने का यह सबसे ताज़ा उदाहरण है।”
उन्होंने कहा ”रिजर्व बैंक (Reserve Bank) के पूर्व डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य (Viral Acharya) ने अप्रैल में भारत में महंगाई बढ़ने के लिए कुछ चुनिंदा बड़ी कंपनियों को ज़िम्मेदार बताया था। मोनोपोली करके ये कंपनियां 10 से 30 प्रतिशत तक क़ीमतें बढ़ा देती हैं। लूट का यह सिलसिला तभी रुकेगा जब प्रधानमंत्री सत्ता से बाहर जाएंगे। लोग सब देख और समझ रहे हैं। आने वाले चुनावों में इन सबका जवाब देंगे।”
इसके साथ ही उन्होंने एक अखबार में छपी खबर भी पोस्ट की है जिसमें कहा गया है ”देश की सभी सीमेंट कंपनियां जिस कच्चे माल के बहाने कीमतें 20 प्रतिशत तक बढ़ा चुकी हैं, वह एक साल में 50 प्रतिशत तक सस्ता हुआ है।”