
“इंडिया गठबंधन से ये लोग इतना बौखलाए हुए हैं कि देश का नाम तक बदल देंगे? अगर कल हमने अपने गठबंधन का नाम ‘भारत’ रख लिया तो क्या ‘भारत’ नाम भी बदल देंगे?”
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) ने सरकार की ओर से जारी आधिकारिक निमंत्रण पत्र पर प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया (President of India) की जगह प्रेसिडेंट आफ भारत (President of Bharat) लिखने पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला करते हुए कहा कि राष्ट्रीय पहचान भाजपा (BJP) की निजी संपत्ति नहीं है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर कहा, “इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) से ये लोग इतना बौखलाए हुए हैं कि देश का नाम तक बदल देंगे? अगर कल हमने अपने गठबंधन का नाम ‘भारत’ रख लिया तो क्या ‘भारत’ (Bharat) नाम भी बदल देंगे?”
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) ने कहा कि भाजपा (BJP) का यह फैसला विरोधी दलों को चिढ़ाने वाली है। केंद्र के इस फैसले ने एक सार्वजनिक बहस छेड़ दी है। भारतीय जनता पार्टी ‘इंडिया’ (INDIA) को कैसे खत्म कर सकती है? देश किसी राजनीतिक दल का निजी मसला नहीं है। यह 135 करोड़ भारतीयों का मसला है। हमारी राष्ट्रीय पहचान भाजपा की निजी संपत्ति नहीं है, जिसे वह अपनी मर्जी से बदल दे।
ग़ौरतलब है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) की तरफ से जी-20 सम्मेलन (G-20 Summit) के लिए मेहमानों को भेजे गये आमंत्रण पत्र में ‘इंडिया’ (India) की जगह ‘भारत’ शब्द का प्रयोग किया गया है।