
India to Pakistan
नई दिल्ली (Shah Times): भारत ने पीओके (India to Pakistan) को लेकर अपना स्टेंड यूएन में साफ कर दिया है। भारत ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में संदेश देते हुए कहा कि वह अवैध रूप से कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर को खाली करे। साथ ही, भारत ने राष्ट्रीय सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता पर अपने दृढ़ रुख की पुष्टि की है।
अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कश्मीर के बारे में पाकिस्तान की और से बार-बार किए उल्लेखों का जवाब देते हुए भारत ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (POK) भारत का अभिन्न अंग है। और इस मामले पर इस्लामाबाद का कोई कानूनी या नैतिक रुख नहीं है।
भारत ने पाकिस्तान की और से आतंकवाद को लगातार समर्थन देने और उसे उचित ठहराने की भी निंदा की है। भारत ने आतंकवाद को वैश्विक खतरा बताया, जिसे समाप्त किया जाना बहुत जरूरी है। यह बयान नए सिरे से तनाव के बीच आया है, जिसमें भारत ने इस बात पर जोर दिया है कि पाकिस्तानी धरती से संचालित आतंकवादी समूह क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिरता के लिए गंभीर खतरा हैं।
भारत के राजदूत पार्वथानेनी हरीश ने यूएन में कहा कि पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने एक बार फिर भारतीय केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर पर अनुचित टिप्पणी की जिसका उन्होंने कड़े शब्दों में जबाव दिया है।