
फिलिस्तीन में इजरायली बस्तियों के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव, भारत ने इजरायल के खिलाफ वोट किया
संयुक्त राष्ट्र। इजरायल-हमास की जंग पिछले 37 दिन से जारी है.इजरायल-हमास युद्ध के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है,संयुक्त राष्ट्र संघ में एक अहम प्रस्ताव पास हुआ. ये प्रस्ताव फिलिस्तीन में इजरायली बस्तियों के खिलाफ था. संयुक्त राष्ट्र संघ में 9 नवंबर को फिलिस्तीन में इजरायली बस्तियों के खिलाफ रखे गए एक अहम प्रस्ताव रखा गया. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात ये रही कि भारत ने इस प्रस्ताव के पक्ष में वोट किया।
फिलिस्तीन में इजरायली बस्तियों के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव, भारत ने इजरायल के खिलाफ वोट कियाइस प्रस्ताव के समर्थन में 145 देशों ने अपना वोट दिया।अगर इस प्रस्ताव के खिलाफ वोट करने वाले देशों की बात करें तो इसके विरोध में कनाडा, हंगरी, इजरायल, मार्शल द्वीप, माइक्रोनेशिया के संघीय राज्य, नाउरू, अमेरिका ने मतदान किया. वहीं, 18 देश इस मतदान से अनुपस्थित रहे।
संयुक्त राष्ट्र में भारत ने इस प्रस्ताव के पक्ष में वोट किया. जबकि इस प्रस्ताव के खिलाफ कनाडा, हंगरी, इजरायल, मार्शल द्वीप, माइक्रोनेशिया के संघीय राज्य, नाउरू, अमेरिका मतदान किया. जबकि 18 मतदान से अनुपस्थित रहे. बता दें कि प्रस्ताव के समर्थन में 145 देशों ने वोट किया।
संयुक्त राष्ट्र के इस प्रस्ताव में पूर्वी येरुशलम समेत फिलिस्तीनी क्षेत्र और कब्जे वाले सीरियाई गोलान में जिस तरह से समस्या का समाधान करने के लिए इजरायल की ओर से जो कदम उठाए जा रहे हैं, उनकी निंदा की गई थी. मसौदा प्रस्ताव को 9 नवंबर को मंजूरी दी गई ।
संयुक्त राष्ट्र का प्रस्ताव ‘पूर्वी येरुशलम और कब्जे वाले सीरियाई गोलान सहित फिलिस्तीनी क्षेत्र में इजरायली बस्तियां’ भारी बहुमत से पास हुआ।
UN resolution, Israeli settlements in Palestine, India votes against Israel,India,Israel, UnitedNations,