
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
एकतानगर । पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को यहां कहा कि अगले कुछ सालों में हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनने जा रहे हैं।
पीएम मोदी ने अपने गुजरात (Gujarat) के दो दिन के दौरे के दूसरे दिन आज यहां राष्ट्रीय एकता दिवस (National unity day) कार्यक्रम में हिस्सा लिया और सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) को श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा कि आज पूरी दुनिया भारत को देख रही है। आज भारत उपलब्धियों के नए शिखर पर है। जी-20 में भारत की सामर्थ्य को देखकर दुनिया हैरान हो गई है।
उन्होंने कहा “हमें गर्व है कि हम विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को नई ऊंचाई पर ले जा रहे हैं। हमें गर्व है कि अनेक वैश्विक संकटों के बीच भी हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं। हमें गर्व है कि अगले कुछ वर्षों में हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आथिर्क शक्ति बनने जा रहे हैं।”
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
पीएम मोदी ने कहा “हमें गर्व है कि आज भारत चांद पर वहां पहुंचा है जहां दुनिया का कोई देश नहीं पहुंच पाया। हमें गर्व है कि आज भारत तेजस लड़ाकू विमान से लेकर आईएनएस विक्रांत तक खुद बना रहा है। हमें गर्व है कि आज भारत में हमारे प्रोफेशनल दुनिया की अरबों डॉलर की कंपनियों को चला रहे हैं नेतृत्व कर रहे हैं। हमें गर्व है कि आज दुनिया के बड़े-बड़े खेल आयोजनों में तिरंगे की शान लगातार बढ़ रही है। हमें गर्व है कि देश के युवा बेटे बेटियां रिकॉर्ड संख्या में पदक जीत रहे हैं। इस अमृत काल में भारत ने गुलामी की मानसिकता को त्याग कर आगे बढ़ने का संकल्प लिया है।”