
Report by: Nadeem Siddiqui
26 हज़ार बच्चों के टीकाकरण को लेकर खुशी एक्सप्रेस को दिखाई गई झंडी
मुजफ्फरनगर। नौनिहालों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए जनपद के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने सघन मिशन इंद्रधनुष (Intensified Mission Indradhanush) अभियान चलाया गया है।
इसकी शुरुआत सोमवार को रामपुरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से हुई जहां नगर पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप (Meenakshi Swaroop) ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार (Dr. Mahavir Singh Faujdar) की मौजूदगी में फीता काटकर अभियान का शुभारंभ करते हुए खुशी एक्सप्रेस वैन झंडी दिखाकर रवाना किया।
सघन मिशन इंद्रधनुष (Intensified Mission Indradhanush) अभियान की जन जागरूकता हेतु पीसीआई कोर द्वारा चलाई जा रही है । उन्होंने कहां कि टीकाकरण से छूटे बच्चों के लिए यह अभियान रामबाण साबित होगा उन्होंने नौनिहालों के अभिभावकों से आह्वान करते हुए कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि 0 से 5 वर्ष तक आयु वाले बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण जरूर कराएं। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद पवार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ विपिन कुमार,जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ गीतांजलि वर्मा, एसएमओ डॉ ईशा गोयल, जिला सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी प्रदीप शर्मा, डीएमसी तरन्नुम,डा वालिया उस्मानी, पीसीआई कोर डीएमसी से विनोद शर्मा, अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर कमल कुमार वीसीसीएम इमरान खान रहे। समस्त स्वास्थ्य केंद्रो पर 3 चरणों में होगा टीकाकरण
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
सीएमओ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार (Dr. Mahavir Singh Faujdar) ने बताया कि टीकाकरण (vaccination) सभी चरणो मे जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर नि:शुल्क किया जाएगा। अभियान तीन चरणों में पूरा होगा, जिसके प्रथम चरण का शुभारंभ 7 अगस्त से 12 अगस्त तक चलेगा। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सितंबर में दूसरा चरण 11 से 16 सितंबर तक चलाया जाएगा इसका तीसरा चरण 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के मध्य चलाया जाएगा जिसमें किसी भी कारण से नियमित टीकाकरण (vaccination) से छूटे बच्चे और गर्भवती महिलाओ का टीकाकरण किया जाएगा।