
मुरादाबाद,(Shah Times)। एंटी करप्शन की टीम ने एक दरोगा को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा, लाइसेंस की रिपोर्ट लगाने के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप दरोगा पर लगा है।
सिविल लाइंस थाने में एसआई को रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार किया है।
सीओ एंटी करप्शन मोहम्मद नाजिर सिद्दीकी ने जानकारी देते हुए बताया की हमारे यहां शिकायतकर्ता आए थे निज़ार खान पुत्र फिदा खान, जोकि वार्ड 20 बिशनपुर भीमाठेर थाना सिविल लाइंस मुरादाबाद के रहने वाले हैं।
इन्होंने शिकायत की थी कि हमसे लाइसेंस की रिपोर्ट लगाने के नाम पर 20 हजार रुपये की मांग की गई है, जिसमें की आज 5 हजार रुपये लेकर इनको बुलाया गया था, पहली किस्त 5000 रुपये यह एसआई को दे रहे थे, इस दौरान हमारी टीम ने एसआई को रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा, उन्होंने आगे कहा कि एसआई महेश पाल सिंह को सिविल लाइंस थाने से गिरफ्तार किया गया है, मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है, इन्हें कस्टडी में ले लिया गया है, आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वही पीड़ित निजार खान ने जानकारी देते हुए बताया कि सिविल लाइंस थाने में घूस ली जा रही थी,एसआई महेशपाल सिंह के द्वारा। रिश्वत देना और लेना जुर्म है इसलिए मैं तो देना नहीं चाहता था, मैं तो वैसे भी गरीब आदमी हूं,मगर पिछले दो-तीन महीने से यह मुझे काफी प्रताड़ित कर रहे थे, इसलिए मेरे द्वारा एंटी करप्शन टीम से शिकायत की गई थी।
Inspector caught red handed taking bribe of Rs 5000