
महिला सिपाही को मैसेज करने वाला दरोगा सस्पेंड
बरेली। उत्तर प्रदेश (UP) के बरेली (Bareilly) में भंमौरा (Bhanmaura) थाने के उप निरीक्षक चंद्रपाल सिंह (Chandrapal Singh) को एक महिला सिपाही को गैर जरूरी मैसेज और दुर्व्यवहार कर परेशान करने के मामले में निलंबित कर दिया है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्रा (Mukesh Chandra Mishra) ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) से साक्ष्य समेत उप निरीक्षक चंद्रपाल सिंह के कारनामे की शिकायत की गयी थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान (Ghule Sushil Chandrabhan) ने इस मामले की जांच भंमौरा थाना प्रभारी को दी गई थी।
एसएसपी ने जांच में आरोप सही पाये जाने के बाद उपनिरीक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है।