
Courtesy:आईपीएल 2024
आईपीएल 2024 में दोनों टीमों के धुरंधर खिलाड़ियों में शानदार मुकाबला होगा। हैदराबाद के ओपनर ट्रैविस हेड के नाम सबसे ज्यादा रन है। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती के पास सबसे ज्यादा 20 विकेट है।
~Neelam Saini
नई दिल्ली,(Shah Times) । आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला आज यानी 26 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
आईपीएल 2024 में दोनों टीमों के धुरंधर खिलाड़ियों में शानदार मुकाबला होगा। हैदराबाद के ओपनर ट्रैविस हेड के नाम सबसे ज्यादा रन है। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती के पास सबसे ज्यादा 20 विकेट है। सबसे पहले बात करते हैं कोलकाता नाइट राइडर्स की। कोलकाता के सुनील नरेन 14 मैचों में 482 रन बना चुके हैं इसके साथ ही उन्होंने 16 विकेट भी लिए। इसके अलावा वेंकटेश अय्यर ने 14 में 318 रन बनाए इसमें 3 अर्धशतक भी शामिल हैं।
टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 14 मैचों में 345 रन, रिंकू ने 168 रन और रमनदीप सिंह 14 मैचों में 125 रन बना चुके हैं। तो वहीं ऑल राउंडर आंद्रे रसेल 14 मैचों में 222 रन बनाने के साथ 16 विकेट भी ले चुके हैं। हर्षित राणा 12 मैचों में 17 विकेट, मिचेल स्टार्क 13 मैचों में 15 ओर वरुण चक्रवर्ती 14 मैचों में 20 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा ने 200 रन बनाने के साथ ही 2 विकेट भी लिए। इसके अलावा हेनरिक क्लासन 15 मैचों में 463 रन बनाने के साथ 4 अर्धशतक अपने नाम किए। ट्रैविस हेड 14 मैचों में 567 रन बन चुके है इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।
टीम के लिए राहुल त्रिपाठी 5 मुकाबलों में 156 रन और नीतीश रेड्डी ने 12 मुकाबलों में 290 रन बनाए हैं। इधर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर 15 मैचों में 11 विकेट, टी नटराजन 13 मैचों में 19 विकेट और मयंक मारकंडे 7 मैचों में 8 विकेट ले चुके हैं।