
तेहरान की ग्रैंड मस्जिद में हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह और ईरान के जनरल अब्बास निलफोरशान की याद में नमाज और दुआ अदा की गयी।
ईरान,(Shah Times)।तेहरान की ग्रैंड मस्जिद से सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई ने ऐतिहासिक भाषण में मुस्लिम देशों से एकता की अपील की।
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई ने तेहरान में ग्रैंड मस्जिद से जुमे की नमाज के बाद लोगों को संबोधित किया। तेहरान की ग्रैंड मस्जिद से दिए गए इस भाषण में अयातुल्ला खामेनेई ने मुसलमानों से एकता की अपील की।
तेहरान की ग्रैंड मस्जिद में हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह और ईरान के जनरल अब्बास निलफोरशान की याद में नमाज और दुआ अदा की गयी।
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने जुमे की नमाज़ का नेतृत्व करते हुए लोगों को संबोधित किया। वह पांच साल में पहली बार जुमे की नमाज़ अदा करने के बाद जनता को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने इज़राइल पर हमला करते हुए कहा कि अरब मुस्लिम देशों को ईरान का साथ देना चाहिए और मुस्लिम देशों का एक ही दुश्मन है और उन्हें मिलकर उसे हराना है।
खामेनेई ने हिज़्बुल्लाह प्रमुख नसरल्लाह की मौत के बाद ईरान द्वारा इज़राइल पर दागी गई मिसाइलों पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने हमले को कानूनी और वैध बताया। उन्होंने कहा, “कुछ रात पहले हमारे सशस्त्र बलों का ऑपरेशन पूरी तरह से कानूनी और वैध था।”
अपने संबोधन में अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा कि हम इजरायल को जवाब देने में न तो देरी करेंगे और न ही जल्दबाजी करेंगे। खामेनेई जब ईरान के लोगों को संबोधित कर रहे थे, तब उनके हाथ में राइफल भी थी। उनका यह उपदेश ईरान द्वारा इजरायल पर किए गए मिसाइल हमलों के कुछ दिनों बाद आया है। पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर आतंकी हमला किया था, जिसके बाद मध्य पूर्व में तनाव बढ़ गया था। इजरायल ने गाजा पट्टी में हमास पर जोरदार जवाबी कार्रवाई की और फिर लेबनान में भी हिजबुल्लाह को निशाना बनाया। इस दौरान हिजबुल्लाह प्रमुख नसरल्लाह की भी मौत हो गई, जिसके बाद ईरान और इजरायल के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया। ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने लेबनान और फिलिस्तीन के लड़ाकों से कहा कि खून-खराबे से आपकी ताकत कम नहीं होनी चाहिए।
इजरायल कभी भी हिजबुल्लाह और हमास से जीत नहीं पाएगा। इजरायल के हालिया व्यवहार से गुस्सा बढ़ रहा है और प्रतिरोध की मंशा मजबूत हो रही है। इजरायल हत्याओं और नागरिकों की हत्याओं के जरिए जीत का दिखावा कर रहा है। खामेनेई ने अमेरिका पर भी निशाना साधा और कहा कि इजरायल की सुरक्षा बनाए रखने पर अमेरिका का ध्यान क्षेत्र के संसाधनों को जब्त करने की अपनी नीति को छिपाने के लिए है।
#Khamenei #Lebanon #Iran #Iarael #Khamenei_ir #Hezbollah #Nasrallah
Appeal for Unity from Muslim Countries