इजरायल ने पैट्रियट मिसाइलों से लेबनान पर किया हमला

बेरूत । इजरायल (Israel) ने चार पैट्रियट मिसाइलों (patriot missiles) के जरिए दक्षिणी लेबनान (southern lebanon) के चार शहरों में धमाका किया गया हालांकि हमले में किसी के हताहत होने की रिपेार्टें नहीं है।

लेबनानी सैन्य (lebanese military) सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीन मिसाइलें मार्जेयुन और खियाम में तथा चौथी मिसाइल दक्षिण लेबनान के अल-मारी (Al-Mari) शहर में गिरी। इस दौरान किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

सूत्रों के अऩुसार, उन्होंने कब्जे वाले सीरियाई गोलान के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से पर एक आयरन डोम प्लेटफॉर्म से इन मिसाइलों के प्रक्षेपण की निगरानी की। यह देखते हुए कि लेबनान से इज़राइल (Israel) की ओर कोई रॉकेट लॉन्च तो नहीं किया गया। लेबनानी सीमा से सटे सभी इज़रायली बस्तियों में कई मिनट तक सायरन बजता रहा, इसके बाद सीमा रेखा पर और अरक़ूब, मार्जेयुन के लेबनानी क्षेत्रों में लगभग दो घंटे तक इज़रायली लड़ाकू विमान उड़ान भरते रहे हैं।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें

गौरतलब है कि शनिवार को हमास (Hamas) के हमले के समर्थन में इजरायली सैन्य स्थलों की ओर रविवार की सुबह लेबनान स्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह द्वारा दसियों मिसाइलें दागे जाने के बाद लेबनान-इजरायल सीमा पर स्थिति बिगड़ गई, जिससे इजरायली बलों ने दक्षिणपूर्वी लेबनान के कई क्षेत्र में भारी तोपखाने को निशाना बनाया।

इस बीच लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल (UNIFIL) के प्रमुख अरोल्डो लाज़ारो सैन्ज़ ने कहा कि यूएनआईएफआईएल लेबनान और इज़राइल के बीच तनाव को रोकने पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा, “हमारा मुख्य लक्ष्य लेबनान और इज़राइल के बीच टकराव से बचने में मदद करना है और कोई भी घटना जो संघर्ष को करीब लाती है वह चिंता का विषय है।”

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here