
इजराइल और हिजबुल्लाह के दरमियान खौफ़नाक जंग छिड़ी हुई है,दोनों एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं। इस हमले में दोनों का काफी नुकसान हुआ और होगा ।
Tel Aviv,(Shah Times) । इजरायल और हिजबुल्लाह के दरमियान दुश्मनी बढ़ने की वजह पिछले हफ्ते लेबनान में पेजर और वॉकी-टॉकी की बदौलत धमाके किए गए थे जिसकी वजह से कई लोग मारे गए और हजारों की तदाद में लोग ज़ख्मी हो गए. हिजबुल्लाह ने इन धमाकों के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया. हालांकि इजरायल ने धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली।
इजराइल ने लेबनान पर हिजबुल्लाह के ठिकानों पर 1600 हमले किए गए.हमले में महिलाओं और बच्चों समेत 578 लोगों की मौत हुई है. 1692 लोग ज़ख्मी हुए हैं।
इजरायली हवाई हमले से लेबनान में भारी तबाही मची है. धमाकों के साथ कई इमारतें तहस-नहस हो गई हैं. जबकि हिजबुल्लाह के हमले में इजराइल में 22 इजराइली सैनिकों समेत 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।
लेबनानी अधिकारियों के मुताबिक, सोमवार से लेबनान पर इजरायल के हवाई हमलों में मरने वालों की तादाद 578 तक पहुंच गई है. इनमें 50 बच्चे और 94 महिलाएं शामिल हैं, कुल 1,835 लोग घायल हुए हैं, जबकि लेबनान के लगभग 16,500 निवासी बेरूत और देश के दूसरे इलाके में चलें गए हैं।
इस बीच इजरायली फौज ने हिजबुल्लाह को आखिरी चेतावनी देते हुए कहा इजरायल लेबनान पर अपने हवाई हमले तेज करने वाला है. उन्होंने एक बयान में कहा कि ‘हमें हिजबुल्लाह को आराम से नहीं बैठने देना है’ और ‘पूरी ताकत से काम करते रहना है.उनहोने कहा, ‘आज हम जंग में तेजी लाएंगे.’ उन्होंने यह भी कहा कि इजरायल गाजा पट्टी में अपना अभियान जारी रखेगा. एक दिन पहले इजरायली सेना ने लेबनान के गांवों और कस्बों पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए हैं. हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजरायल में कई इजरायली सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें दाग कर जवाब दिया।
आज यानी 24 सितंबर को भी दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमले जारी रखे. इसमें इजरायली सेना ने पूर्वी लेबनान के बेका क्षेत्र और दक्षिणी लेबनान के कई इलाकों में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हवाई हमले किए. वहीं हिजबुल्लाह ने तोपखाने और मिसाइलों से उत्तरी इजरायल में कई हवाई अड्डों और अन्य जगहों को निशाना बनाया।