
Israel missile attack on Syria
दमिश्क । सीरिया (Syria) द्वारा कथित रूप से रॉकेट दागे जाने के बाद इजरायल ने सीरिया (Syria) के दक्षिणी प्रांत दारा के कई इलाकों को निशाना बनाकर रविवार रात मिसाइल से हमला किया।
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (Syrian Observatory for Human Rights) ने दारा के ग्रामीण इलाकों में इजरायली मिसाइल हमलों की पुष्टि की, जहां से इजरायल (Israel) के कब्जे वाले गोलान हाइट्स (Golan Heights) पर रॉकेट से हमला किया गया था।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
आधिकारिक पुष्टि की कमी के करण इजरायली हमले से हुए नुकसान का विवरण प्राप्त नहीं हो सका है। इस बीच, सीरिया (Syria) के उत्तरपूर्वी हसाका प्रांत (Hasaka Prefecture) के शद्दादी (Shaddadi) इलाके में रविवार को एक अमेरिकी ठिकाने (American bases) पर विस्फोट होने की खबर हैं।
ये घटनाएं गाजा (Gaza) में हमास (Hams) के खिलाफ चल रहे इजरायली सैन्य अभियानों से जुड़ी हुई हैं। ऑब्जर्वेटरी ने संकेत दिया कि 07 अक्टूबर को इजरायल-हमास संघर्ष (Israel–Hamas conflict) की शुरुआत होने के बाद से, सीरिया (Syria) में अमेरिकी ठिकानों (American bases) पर कुल 14 हमले हुए हैं।







