
श्रीहरिकोटा । तमाम रुकावटों और चुनौतियों से पार पाते हुए इसरो ने गगनयान मिशन (Gaganyaan Mission) की पहली टेस्ट फ्लाइट लॉन्च कर इतिहास रच दिया है. इसरो ने सुबह 10 बजे श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से गगनयान के क्रू मॉड्यूल को कामयाबी से लॉन्च किया ।
इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने कहा कि मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि टीवी-डीवी1 (crew module) मिशन सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया है। उन्होंने इस सफलता के लिए इसरो की पूरी टीम को बधाई दी।
इससे पहले इसरो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में बताया, ‘गगनयान के टीवी-डी1 (Gaganyaan TV-D1) लॉन्च को रोकने के कारण की पहचान करके उसे ठीक कर लिया गया। प्रक्षेपण सुबह 10 बजे करने की योजना है।’
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
वहीं इसरो (ISRO) चीफ एस सोमनाथ (Somnath) ने गगनयान की पहली उड़ान परीक्षण को टालने की जानकारी देते हुए कहा था कि परीक्षण यान का प्रक्षेपण आज नहीं हो सकेगा. उन्होंने कहा, ‘इंजन प्रणोदन सामान्य तरह से नहीं हो पाया है। हमें पता लगाना होगा कि क्या गलती हुई है, यान सुरक्षित है. जल्द ही विश्लेषण के बाद बताया जाएगा कि किस कारण स्वचालित प्रक्षेपण में बाधा आई।’
लॉन्च टलने पर इसरो प्रमुख ने कहा था कि हम पता लगा रहे हैं कि क्या गड़बड़ी हुई. उन्होंने कहा, ‘परीक्षण वाहन पूरी तरह से सुरक्षित है लेकिन इंजन समय पर चालू नहीं हो सका। इसरो खामियों का विश्लेषण करेगा और जल्द ही इसे ठीक कर लिया जाएगा। लिफ्ट बंद करने का समय स्थगित कर दिया गया है। किसी कारण से स्वचालित लॉन्च बाधित हो गया और कंप्यूटर ने लॉन्च बंद कर दिया, हम मैन्युअल रूप से त्रुटियों का विश्लेषण करेंगे।
परीक्षण वाहन अपने साथ अंतरिक्ष यात्री के लिए बनाए गए क्रू मॉड्यूल को भी ले गया। रॉकेट क्रू मॉड्यूल को लेकर साढ़े सोलह किलोमीटर ऊपर जाएगा और फिर बंगाल की खाड़ी में उतरेगा। इससे पहले शनिवार को परीक्षण मिशन सुबह 8 बजे लॉन्च किया जाना था लेकिन दुर्भाग्य से इसे 8.45 बजे के लिए पुनर्निर्धारित किया गया। लेकिन लॉन्च से पहले इंजन ठीक से काम नहीं कर सका जिसके कारण लॉन्च टाल दिया गया।







