
मुंबई । बॉलीवुड हीरो रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का कहना है कि सिल्वर स्क्रीन पर भगवान श्रीराम (Shri Ram) का किरदार अदा करना उनके लिए सम्मान की बात होगी।
नितेश तिवारी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म रामायण (Ramayana) को लेकर चर्चा है। कहा जा रहा है कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इस फिल्म में भगवान श्रीराम (ShriRam) की भूमिका में होंगे।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने इस फिल्म को लेकर कई अहम जानकारियां साझा की हैं। उन्होंने कहा कि रामायण (Ramayana) एक बड़ा प्रोजेक्ट हैं। उस पर बहुत सारा काम करना होगा। अब तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। मैं चाहता हूं कि जल्द सब कुछ तय हो जाए।
फिलहाल मैं कई और कहानियां भी सुन रहा हूं। यदि सब सही रहा, तो रामायण (Ramayana) मेरी अगली फिल्म हो सकती है। मैं इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहता हूं। भगवान श्रीराम (ShriRam) की भूमिका निभाना मेरे लिए सम्मान की बात होगी।







