
शामली। चौसाना
लक्ष्मीपुरा में तटबंध के लिए लगी ठोकर यमुना नदी के प्रवाह में बहने से गांव वालों को नुकसान पहुंचा जिसकी ख़बर समाचार पत्रों व सोशल मीडिया पर लगातार चल रही थी। जिसके बाद आज रालोद के आधा दर्जन नेता एवं पदाधिकारी ने यमुना नदी के पास लक्ष्मीपुरा के तटबंध पहुंचे और मौके पर मौजूद सिंचाई विभाग के अधिकारियों एवं ग्रामीणों से वार्ता की।

चौसाना के गांव लक्ष्मीपुरा में पिछले पांच दिन से ठोकर के कटाव की खबरें लगातार प्रकाशित हो रही हैं एवं ग्रामीणों की समस्याओं को भी गंभीरता से उठाया जा रहा है। जिसको लेकर रालोद के नेता शामली सदर से विधायक प्रसन्न चौधरी ,थानाभवन से विधायक अशरफ अली खान, पूर्व विधायक राव वारिस , पूर्व विधायक नवाजिश आलम सहित अन्य पदाधिकारी यमुना किनारे पहुंचे एवं अधिकारियों से वार्ता कर राहत कार्य में आ रही समस्या के बारे में जानकारी ली। मोके पर मौजूद ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप भी लगाया, और रो-रो कर रालोद के नेताओं को आपबीती सुनाई। इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे वही रालोद के नेताओ ने बाढ़ के मुद्दे को विधानसभा उठाने की बात कही और सरकार से जवाबदेही कराने का आश्वासन दिया है।