
दिल्ली। मुजफ्फरनगर के जाट नेता और अखिल भारतीय जाट महासभा के राष्ट्रीय सचिव सुभाष चौधरी एवं अशोक बालियान ने बताया अखिल भारतीय जाट महासभा एवं खाप पंचायत द्वारा भारत के उपराष्ट्रपति महामहिम जगदीप धनकड़ का निलंबित विपक्षी सांसदों द्वारा किए गये अपमान के विरोध में जंतर मंतर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम को मुख्य रूप से चौधरी राजेन्द्र मलिक अध्यक्ष गठवाला खाप, गजेन्द्र चौधरी अहलावत खाप, जगदीश सहरावत, सुभाष चौधरी, अशोक बालियान, दिगम्बर सिंह, मांगेराम त्यागी सहित सैकडों लोगों ने संबोधित किया ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय जाट महासभा के राष्ट्रीय सचिव अशोक बालियान ने कहा कि टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी एव॔ काग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जिस तरह से एक संवैधानिक पद पर बैठे एक किसान के बेटे का उपहास किया है समाज उसे बर्दास्त नहीं करेगाए समय आने पर इसका जवाब दिया जाएगा।

सुभाष चौधरी ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि अगर इनके खिलाफ कार्यवाही नहीं कि गयी तो सभी लोग संसद मार्च करेंगे। जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने कहा कि हम इस अपमान का माकूल जवाब देंगे।

गठवाला खाप के चौधरी राजेन्द्र सिंह मलिक ने इस दौरान संसद कूच की घोषणा कर दी, जिस पर सभी लोग पुलिस बैरिकेट्स को तोड़कर संसद की तरफ चल दिये। आधे रास्ते पर भारी पुलिस बल द्वारा रोक लिए जाने और पुलिस उपायुक्त के समझाने के बाद प्रदर्शनकारियो ने पुलिस उपायुक्त संसद मार्ग को ज्ञापन सौपा।
कार्यक्रम को केन्द्रीय मंत्री डॉ. संजीव कुमार बालियान, सांसद परवेश वर्मा, भाकियू अराजनीतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक सहित पश्चिम उप्र के कई जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुख ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया। केन्द्रीय मंत्री डॉ. संजीव कुमार बालियान ने भीड़ के बीच में बैठ कर अपना समर्थन दिया।
ज्ञापन देने वालों में चौ.राजेंद्र सिंह मलिक गठवाला खाप चौधरी,चौ. सुरेंद्र सोलंकी अध्यक्ष 360 पालम खाप, चौ. जगदीश सहरावत उप प्रधान दिल्ली प्रदेश, चौ. गजेंद्र सिंह अहलावत चौधरी अहलावत खाप , मांगेराम त्यागी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाकियू अराजनैतिक, चौ. सुभाष मटियान एव॔ अशोक बालियान राष्ट्रीय सचिव जाट महासभा , चौ.धर्मेंद्र मलिक राष्ट्रीय प्रवक्ता भाकियू ;अराजनैतिक, चौ. मांगेराम जिला पंचायत अध्यक्ष सहारनपुर , डॉ. वीरपाल निर्वाल जिला पंचायत अध्यक्ष मुज़फ्फरनगर, चौ. दिगम्बर सिंह प्रदेश अध्यक्ष युवा भाकियू अराजनैतिक, गौरव चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष मेरठ, अमित चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर, सकेंद्र चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष बिजनौर, मूलचंद सहरावत प्रधान सहरावत खाप दिल्ली
Jat leaders of Muzaffarnagar , ,All India Jat Mahasabha, Subhash Chaudhary , Ashok Balyan said , Vice President of India, Jagdeep Dhankar, , All India Jat Mahasabha Khap Panchayat.