
शाहवेज खान
मेरठ में आयोजित होना था रालोद का भाईचारा सम्मेलन
सम्मेलन रद्द होने से तरह तरह की चर्चाएं है आम
मेरठ। शनिवार को मेरठ (Meerut) के अंदर रालोद (RLD) का भाईचारा सम्मेलन आयोजित होना था इस सम्मेलन के माध्यम से रालोद (RLD) पूरे प्रदेश के अंदर नफरत के खिलाफ मोहब्बत का पैगाम देने का आगाज कर रही थी मेरठ (Meerut) में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा पूरी तरह तैयार थी।
महीने भर से रालोद नेता इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए गांव-गांव घूम रहे थे। मंच सज चुका था लोगों का आवा गमन शुरू हो चुका था । लेकिन शनिवार की सुबह अचानक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष , राज्यसभा (Rajya Sabha) सांसद जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने भाईचारा सम्मेलन में आने से इनकार कर दिया और इसकी वजह उन्होंने अपनी खराब तबियत को बताया ।
इसके बाद मेरठ (Meerut) में आयोजित होने वाला यह सम्मेलन कुछ घंटे पहले ही स्थगित कर दिया गया, भाईचारे का संदेश देने के लिए जो मंच तैयार हुआ था वह भाईचारे की राह देखता रहा । जयंत चौधरी के ना आने के बाद राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं आम है। कोई इसे जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) की खराब तबीयत से जोड़ रहा है तो कोई इसका कनेक्शन भाजपा से जोड़ रहा है कई लोगों का कहना है कि जिस तरह जयंत चौधरी के भाजपा में जाने के कयास लगाए जा रहे हैं यह उसकी कड़ी हो सकती है।
हालांकि उन कयासों को खुद जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने इंकार किया है मगर अचानक सम्मेलन को स्थगित करने से एक अलग संदेश जनता के बीच पहुंचा है। भाईचारे की वकालत करने वाली बुद्धिजीवियों का कहना है की अगर जयंत चौधरी की तबीयत खराब थी तो यह सम्मेलन पार्टी के दूसरे लोगो के द्वारा भी आयोजित हो सकता था, पार्टी के पास कई वक्ता थे,और जाट मुस्लिम एकता का जो समागम पार्टी एक मंच पर दिखाना चाहती थी वह मकसद भी पूरा हो जाता।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
इसी के साथ ईसाई समाज के लोगो ने भी इसमें भागीदारी के लिए तैयारी कर रखी थी, जाट मुस्लिम के साथ साथ गुर्जर, त्यागी, व दलित समाज के साथ साथ सर्व समाज के लोग भी एक मंच पर आने को तैयार थे मगर पार्टी के ऐसा न करने से एक बार फिर कुछ लोग जयंत चौधरी के साथ भाजपा कनेक्शन को तलाश कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि जयंत चौधरी के भाईचारा सम्मेलन से किनारा करने के पीछे वाकई उनकी खराब तबीयत थी या फिर उनके मन में कुछ ओर इरादा बन रहा है ।इन बातो को लेकर भी अब तरह-तरह की चर्चाए आम हो गई है।
मतलूब गौड़ जिला अध्यक्ष रालोद (मेरठ) उन्होंने सम्मेलन स्थगित करने के पीछे सिर्फ और सिर्फ जयंत चौधरी जी का खराब स्वास्थ्य है। रही बात सम्मेलन करने की तो उनके बिना भी सम्मेलन आयोजित हो सकता था लेकिन जयंत चौधरी जी चाहते हैं कि वह खुद जनता के बीच जाकर भाईचारे का संदेश दें और वह मेरठ की जनता के साथ-साथ पूरे उत्तर प्रदेश की जनता में खुद जाकर भाईचारे का संदेश देना चाहते हैं। जयंत चौधरी जी की तबीयत बेहद खराब थी अगर जरा भी तबीयत में सुधार होता तो सम्मेलन जरूर होता।
सम्मेलन कुछ दिनों के लिए स्थगित हुआ है। चौधरी साहब से वार्ता कर जल्द ही बड़े स्तर पर भाईचारा सम्मेलन पुनः मेरठ में आयोजित किया जाएगा । रालोद हमेशा से भाईचारे के साथ है और रहेगी । पार्टी इंडिया गठबंधन की एक मजबूत कड़ी है
प्रवक्ता रालोद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ आतिर रिजवी ने बताया जयंत चौधरी जी की तबीयत वाकई में खराब थी पार्टी भाईचारे के साथ हमेशा खड़ी है और खड़ी रहेगी। जयंत चौधरी जी अपने इरादों के पक्के हैं और उन्होंने कह दिया वह इंडिया गठबंधन के साथ है तो साथ और पार्टी का एक एक कार्यकर्ता चौधरी जी के साथ है। मेरठ में जल्द भाईचारा सम्मेलन होगा।