
जदयू ने पूरे देश में गैस सिलेंडर 500 रुपये में देने की मांग
नई दिल्ली । जनता दल यूनाइटेड (JDU) के रामनाथ ठाकुर (Ramnath Thakur) ने आज राज्यसभा (Rajya Sabha) में मांग की कि भारतीय जनता पार्टी ने हाल ही संपन्न विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के दौरान छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में जो चुनावी वादा किया था उसके अनुरूप पूरे देश में 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर (gas cylinder) दिये जाये।
ठाकुर ने सदन में शून्यकाल के दौरान यह मांग करते हुये कहा कि भाजपा ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में जो वादा किया था उसके अनुरुप पूरे देश में रसोई गैस सिलेंडर की एक कीमत होनी चाहिए। उन्होंने दावा किया कि सरकार प्रति सिलेंडर 600 से 700 रुपये का मुनाफा कमा रही है और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को भी 600 रुपये से अधिक में रसोई गैस सिलेंडर मिल रहा है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
उन्होंने देश के चार महानगरों में आम लोगों के लिए और उज्जवला योजना (Ujjwala Scheme) के लाभार्थियों के लिए रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों का तुलनात्मक उदाहरण देते हुये कहा कि सभी जगह उज्जवला योजना (Ujjwala Scheme) के लाभार्थियों को भी 600 रुपये में सिलेंडर नहीं मिल रहा है। इसके मद्देनजर सरकार से इसमें एकरुपता लाते हुए इसकी कीमत 500 रुपये प्रति सिलेंडर करने की उन्होंने मांग की।