
नोएडा के डिप्टी पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर ने ओयो के साथ मिलकर सेमिनार को संबोधित किया
गौतम बुद्ध नगर। नोएडा पुलिस (Noida Police) ने ओयो(OYO) के साथ होटलों में गलत काम को रोकने के लिए एक संयुक्त मुहिम शुरू की है। इस मुहिम के अंतर्गत ओयो(OYO की सहमति के बगैर ओयो(OYO) ब्रांड नेम का गैर कानूनी रूप से प्रयोग करने वाले होटलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अपने मेहमानों के लिए सुरक्षित प्रवास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध ओयो ने जागरूकता बढ़ाने, स्टेकहोल्डर्स को शिक्षित करने और नोएडा के होटलों में अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ लड़ाई में सहयोगात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए पुलिस के साथ साझेदारी में एक सेमिनार का आयोजन किया। सेमिनार नोएडा के डिप्टी पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर ने मुख्य अतिथि के रूप कहा, जो ओयो ब्रांड का इस्तेमाल गैर कानूनी ढंग से कर रहे हैं। ऐसी होटलों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ओयो(OYO) के चीफ मर्चेंट ऑफिसर अनुज तेजपाल ने बताया, “इस सेमिनार के माध्यम से हम होटलों में अनैतिक कार्यों के विरूद्ध एक अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। होटल इंडस्ट्री और पुलिस के साथ हम एक मजबूत और जागरूक समाज बनाएंगे जो नोए़डा में आने वाले मेहमानों को सुरक्षा का एहसास कराएगा”। रजनीश वर्मा, एसिस्टेंट पुलिस कमिश्नर, गौतमबुद्ध नगर भी मौजूद रहे।
Noida ,Deputy Police Commissioner ,Harish Chander told, OYO,Gautam Buddha Nagar,Anuj Tejpal, Chief Merchant Officer of Oyo, Shah Times