जूनियर देवानंद व जानी लीवर ने श्रद्धालुओं को खूब गुदगुदाया

तिगरी गंगा मेले में सांस्कृतिक मंच से फूटी हास्य की फुहार

गजरौला (अमरोहा) ,चेतन रामकिशन । उत्तरी भारत के प्रसिद्द गंगा मेला तिगरी मेले (MELA TIGRI ) में इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची है। एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत हो रहे हैं तो वहीं जनपद के स्कूली बच्चे भी अपनी प्रस्तुतियां दे रहे हैं।


जनपद अमरोहा (AMROHA ) के गजरौला (GAJRAULA ) में गंगा मेला उत्सव तिगरी (GANGA MELA UTSAV TIGRI ) में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने खूब रौनक बढ़ाई है।

शनिवार की देर सांय को सांस्कृतिक मंच से हास्य की फुहार फूटी, अनेकों फिल्मों और एण्ड टीवी (AND TV ) के प्रसिद्ध शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ (BHABHI JI GHAR PAR HAIN ) में कमिश्नर का किरदार निभा रहे जूनियर देवानंद(DEVANAND ) के रूप में जाने पहचाने जाने वाले कलाकार किशोर भानुशाली(KISHORE BHANSUSHALI ) व जूनियर जानीलीवर (JOHNY LIVAR ) रामेश्वर व रविन्द्र जानी( RAVINDRA JANI ) ने श्रद्धालुओं को खूब गुदगुदाया। घंटो तक श्रद्धालु हास्य सुख का आनंद लेते रहे।

कलाकारों के साथ सेल्फी खिंचाने वालों की भी काफी तादाद रही। आज 26 नवम्बर को भी सांस्कृतिक मंच पर लेजर साउण्ड शो, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन (KAVI SAMMELAN ) व गंगा अवतरण प्रस्तुति दी जायेगी। कवि सम्मेलन का आयोजन नगर के श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय (SRI VENKTESHWARA UNIVERSITY ) द्वारा किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here