भोपाल । कांग्रेस (Congress) लीडर मध्य प्रदेश (MP) के पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) ने आज राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर सवाल उठाए हैं।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamal Nath) ने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि उज्जैन (ujjain) में भाजपा नेता रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी की हत्या की खबर ने राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल उठाए हैं। छिंदवाड़ा और सिवनी (Chhindwara and Seoni) में पुलिस कर्मियों की हत्या और रतलाम में थाने से टीआई की जीप चोरी होने के बाद अब सीएम के गृह क्षेत्र में भाजपा नेता की ही हत्या होना प्रदेश के हालात बयान करते हैं।
कमलनाथ (Kamal Nath) ने लिखा है, “मैं सीएम से अनुरोध करूंगा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सार्थक कदम उठाएं और अपराधियों को कड़ी सजा देकर मध्य प्रदेश को सबके लिए सुरक्षित प्रदेश बनाने की दिशा में काम करें।”