
पार्टी इस बार स्वयं ही दिग्भ्रमित और भयभीत दोनों है: कमलनाथ
भोपाल । मध्यप्रदेश (MP) के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर सबको दिग्भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी इस बार स्वयं ही दिग्भ्रमित और भयभीत दोनों है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
कमलनाथ (Kamal Nath) ने एक्स पर पोस्ट किया, सबको दिग्भ्रमित करने वाली भाजपा आगामी चुनावों में अपनी हार को सामने देखकर ख़ुद ही दिग्भ्रमित हो गयी है और डरकर विरोधाभासी नीति अपना रही है, जिससे जनता में भाजपा की हँसी उड़ रही है।
उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा दावा कर रही है कि वो नयी पीढ़ी के नेताओं को आगे बढ़ाना चाहती है, दूसरी तरफ़ वो ऐसे नेताओं को चुनाव लड़ने के लिए बाध्य कर रही है, जिनके पास लड़ने की इच्छा-शक्ति नहीं है। चुनाव की तैयारी कर रहे पार्टी के कई युवा नेता खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। भाजपा भ्रमित भी है और भयभीत भी।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें