
फिल्म चंद्रमुखी 2, 5 भाषाओं तमिल, हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की आने वाली फिल्म चंद्रमुखी 2 (Chandramukhi 2) से उनका लुक रिलीज हो गया है। ‘चंद्रमुखी 2’ (Chandramukhi 2) का निर्देशन पी. वासु ने किया है। यह फिल्म रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म चंद्रमुखी की सीक्वल है। चंद्रमुखी 2 (Chandramukhi 2) में राघव लॉरेंस और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मुख्य भूमिका है। मेकर्स ने ‘चंद्रमुखी 2′ (Chandramukhi 2) से कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का फर्स्ट लुक जारी किया है। लायका प्रोडक्शन्स की तरफ से कंगना के लुक को शेयर करते हुए लिखा गया, सुंदरता और मुद्रा जो हमारा ध्यान खींच लेती है! पेश है चंद्रमुखी2 से चंद्रमुखी के रूप में कंगना रनौत का ईर्ष्यापूर्ण, प्रभावशाली और भव्य पहला लुक।’
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
पोस्टर में कंगना ,महारानी के अवतार में काफी शानदार लग रही हैं। उन्होंने भारी भरकम ग्रीन कलर का आउटफिट पहना हुआ है और उसके साथ हैवी फिल्म चंद्रमुखी 2 (Chandramukhi 2) , 5 भाषाओं तमिल, हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी। यह फिल्म गणेश चतुर्थी के मौके पर 19 सितंबर को रिलीज होगी।