
करण जौहर कार्तिक आर्यन
मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार करण जौहर (Karan Johar), कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को लेकर फिल्म बनाने जा रहे है।
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास दिन पर करण जौहर (Karan Johar) के धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Productions) ने कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के साथ नए प्रोजेक्ट की घोषणा की है। एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Productions) ने कहा, लाइट्स, कैमरा और…सरप्राइज! हम एक नई कहानी की घोषणा करने के लिए एक्साइटेड हैं, जिसे धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Productions) और बालाजी टेलीफिल्म्स (Balaji Telefilms) का साथ मिल गया है।
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) स्टारर और संदीप मोदी (Sandeep Modi) की निर्देशन में बन रही इस फिल्म का अभी टाइटल तय नहीं किया गया है। फिल्म 15 अगस्त, 2025 को रिलीज होगी।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने भी इस फिल्म को लेकर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने कहा, हमारे गौरवशाली भारतीय इतिहास का शौर्य और बलिदान से भरा कभी न भूलने वाला चैप्टर अब मेरे जीवन का हिस्सा बनने जा रहा है। ये सब्जेक्ट मेरे दिल के करीब है… बेहद प्रतिभाशाली संदीप और पावरहाउस करण जौहर और एकता कपूर के साथ एक नया सफर शुरू करने पर एक्साइटेड हूं और बेहद गर्व महसूस कर रहा हूं।
धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Productions) और बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड (Balaji Telefilms Limited) के बैनर तले बन रही इस फिल्म तो हीरू यश जौहर (Yash Johar), करण जौहर (Karan Johar), अपूर्व मेहता (Apoorva Mehta), शोभा कपूर (Shobha Kapoor), एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने प्रोड्यूस किया है।