“देवभूमि आदर्श सोसाइटी” द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में कवि सम्मेलन का आयोजन

"देवभूमि आदर्श सोसाइटी" द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में कवि सम्मेलन का आयोजन
"देवभूमि आदर्श सोसाइटी" द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में कवि सम्मेलन का आयोजन

रुड़की। नगर की सांस्कृतिक संस्था “देवभूमि आदर्श सोसाइटी” (Devbhoomi Adarsh ​​Society) द्वारा गणतंत्र दिवस (Republic Day) के उपलक्ष में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया,जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कवि नरेश राजवंशी ने की और संचालन किसलय कुमार सैनी ने किया।व्यापार मंडल रुड़की के अध्यक्ष अरविंद कश्यप,मंडी समिति अध्यक्ष एडवोकेट बृजेश त्यागी,पार्षद प्रतिनिधि जेपी शर्मा,अंतरराष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी,भाजपा नेता सुशील त्यागी,प्रतिनिधि रमेश जोशी,पार्षद वीरेंद्र गुप्ता,टेक बल्लभ वैध,देशबन्धु आर्य आदि ने दीप जला कर कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया।संयोजक व पार्षद प्रतिनिधि सचिन कश्यप ने शाल व मालाओं से कवियों का अभिनंदन किया।

अध्यक्ष नरेश राजवंशी ने पढ़ा कि…..

नफरत जो फैलाते हैं,इस प्यारे शहर में।
आओ उन्हें हम फेक दें,अब गंग नहर में।।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें

अंतरराष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी ने फरमाया कि…..

गणतंत्र की ये शाम,अकीदत की शाम है।
भारत के सब शहीदों को मेरा सलाम है।।

कवि अजय त्यागी ने पढ़ा कि…..

घर में आये अपने राम।
बन जाएंगे सबके काम।।

किसलय सैनी ने जोशीले अंदाज में पढ़ा कि…..

आज भी हम पर है अब्दुल हमीद और ब्रिगेडियर उस्मान।
अब तेरा खात्मा होना निश्चित है सुन ले पाकिस्तान ।।

इसके अलावा डॉ० शालिनी पन्त जोशी,राज कुमार उपाध्याय,ओम प्रकाश नूर,सैयद नफिसुल हसन दीक्षा चौहान,बृजेश त्यागी आदि ने काव्य पाठ किया।

इस अवसर पर पार्षद राजेश्वरी कश्यप,संस्था अध्यक्ष आदित्य तोमर,संध्या चतुर्वेदी,कमलेश सेठी,पारुल भाटिया,दीपा,सीमा,चारू,सुदेश कपूर,विमल सैनी, अनिल गुप्ता,प्रदीप चौहान, पप्पू कश्यप,निखिल वर्मा,अनुज सैनी,मनीष शर्मा,इमरान देशभक्त,राजू कश्यप,कमल भाटी,नीरज अग्रवाल,महेंद्र धीमान,चमन सैनी,दाताराम,धर्मवीर शर्मा, आदित्य कौशिक,राकेश शर्मा,नवीन सैनी,सुरेंद्र खन्ना,संजय गिरी,बृजेश गुप्ता,रिषिपाल चौधरी,अभिलाषा,आरती शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।अंत में संस्था द्वारा कवियों एवं अतिथियों का शाल ओढ़कर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here