
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान
भोपाल । मध्यप्रदेश (MP) के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को सीख दी है कि केजरीवाल (Kejriwal) झूठ के अपने शीश महल से बाहर निकलें और आंखे खोलकर सच्चाई देखें।
शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने ये बात ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ (Mukhyamantri Teerth Darshan Yojana) के संदर्भ में कही। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कल देर रात पोस्ट किया, ‘अरविंद जी, झूठ के अपने शीश महल से बाहर निकलिए और आँखें खोलकर देखिए! जब ‘आप’ (AAP) का अस्तित्व भी नहीं था, तबसे मध्य प्रदेश (MP) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन करवा रही है। भाजपा की हमारी सरकार ने 2012 में ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ (Mukhyamantri Teerth Darshan Yojana) प्रारंभ की थी और अब तो हम हवाई जहाज से भी यात्राएं करा रहे हैं।’
दरअसल ये पूरा मामला हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) की एक एक्स पोस्ट से जुड़ा है। खट्टर ने कल एक्स पर पोस्ट किया कि अयोध्या (Ayodhya), वाराणसी (Varanasi), प्रयागराज (Prayagraj), मथुरा (Mathura), अमृतसर (Amritsar), पटना साहिब (Patna Sahib) आदि तीर्थ स्थानों के लिए हरियाणा सरकार (Haryana Government) रेलवे यात्रा मुफ़्त करवाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इसके लिए 60 वर्ष से ऊपर की आयु के लोगों के लिए ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ (Mukhyamantri Teerth Darshan Yojana) बनाई है, निश्चित रूप से जनता को योजना का लाभ उठाना चाहिए।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
खट्टर की इस पोस्ट को कोट करते हुए केजरीवाल ने एक्स पर दावा किया, ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना (Mukhyamantri Teerth Darshan Yojana) पूरे देश में अभी तक केवल दिल्ली में चल रही थी। पहली बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार ने चलाई। इस योजना के तहत हम दिल्ली के 75,000 से ज़्यादा बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवा चुके हैं। हमें ख़ुशी है कि बीजेपी हमारी सरकार से सीखकर काम करने की कोशिश कर रही है। खट्टर साहिब, अगर इसके कार्यान्वन में कोई तकलीफ़ आये तो पूछ लीजिएगा, हरियाणा (Haryana) वासियों की मदद करने में हमें बड़ी ख़ुशी होगी।’ चौहान ने केजरीवाल की इसी पोस्ट को कोट करते हुए उन्हें बताया कि ये योजना मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार की शुरु की हुई है।