
केएफसी 1000वें रेस्टोरेंट लॉन्च
नई दिल्ली । भारत में 1995 में पहला केएफसी रेस्टोरेंट (KFC restaurant) लॉन्च होने के बाद इस ब्रांड ने 25 डाली पूर्ण होने के अवसर पर एक हजार वां स्टोर शुरू किया है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि पिछले दशकों में ग्राहकों की बदलती पसंद के साथ केएफसी (KFC) में भी निरंतर विकास होता गया है। यह ब्रांड विश्व में अपनी पहचान के अनुरूप सबसे ख़ास और लज़ीज़ स्वाद बनाए रखते हुए भारत के अनुरूप बने रहने पर केंद्रित है। केएफसी इंडिया के मैन्यू में पूरी दुनिया में पसंद किए जाने वाले हॉट एंड क्रिस्पी बकेट (Hot and Crispy Bucket), जिंजर बर्गर (ginger burger), पॉपकॉर्न चिकन (Popcorn Chicken) और स्थानीय स्वाद के अनुरूप इनोवेटिव केएफसी चिज़ा, राइस बाउल्ज, चिकन रोल, वेज और तंदूरी जिंजर आदि का मिश्रण देखने को मिलता है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
उसने कहा कि इस समय उसके पास 20 से अधिक ऑल-डिजिटल स्मार्ट रेस्टोरेंट हैं, जहां ग्राहकों को आसान और तेज सेवा प्रदान करने के लिए अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी की मदद ली जाती है। इसके अलावा केएफसी के रेस्टोरेंट में सेल्फ-ऑर्डरिंग डिजिटल कायोस्क स्थापित किए गए हैं, और यहाँ ऐप से भी ऑर्डर दिए जा सकते हैं।
1000वें रेस्टोरेंट के उद्घाटन के अवसर पर केएफसी ने भारत में 1000 वंचित परिवारों को भोजन राशन देने का संकल्प लिया है। ब्रांड की वृद्धि में केएफसी के फ्रेंचाइजी पार्टनर देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड और सफ़ायर फूड्स इंडिया लिमिटेड (SFIL) की अहम भूमिका रही है। अब भारत में अपने अगले चरण में केएफसी पूरे देश में 1 लाख से ज़्यादा नौकरियों का सृजन करने के लिए आशान्वित है।