
KHF संगठन
पवई । कौशल्या ह्यूमैनिटी फाउंडेशन (Kaushalya Humanity Foundation) की संस्थापिका एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्चना सिंगरौल जी (Archana Singraul) द्वारा लगातार लोगों की भलाई और हर संभव व्यक्ति की हर तरीके से मदद की जा रही हैं।
जिला पन्ना मध्य प्रदेश घर के बाहर हमेशा से ही काफी सारे बच्चे (कुत्ते) रहते थे क्योंकि उन्हें खाने-पीने को मिलता रहता था उनमें से एक थी भूरी जो मुझे सबसे ज्यादा प्रिय थी घर के बाहर जब भी जाओ एक आवाज लगाओ वह कहीं पर भी हो आवाज सुनकर दौड़ती हुई आ जाती थी उसके साथ और भी काफी सारे बच्चे दौड़ते हुए आ जाते थे कभी मैं यानी अर्चना सिंगरौल कभी भैया नरेंद्र सिंगरौल, मम्मी पापा सभी उन बच्चों हमेशा खाना पीना खिलाते रहते थे भूरी उनमें से सबसे ज्यादा नटखट थी हमेशा खेलती कूदती रहती थी उसके रहने से हमें भी बहुत अच्छा लगता रहता था।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
लेकिन कुछ दिन से पता नहीं क्यों उसके गले में सूजन आ गई पहले तो हमें लगा ऐसे ही कुछ होगा ठीक हो जायेगा लेकिन जब वह ना कुछ खा रही थी ना कुछ पी रही थी गले में सूजन इतनी ज्यादा थी की उस वजह से ना ही खेल कूद रही थी उठते बैठते न ही खाना खाते बन पा रहा था, सांस लेने में दिक्कत होने लगी फिर अचानक से शांत सी हो गई थी उसके गले में सूजन बढ़ती ही जा रही थी फिर कल रात में लगभग 7 बजे नरेंद्र भईया डॉक्टर को लेकर आये बच्चे का इलाज करवाया डॉक्टर ने कुछ इंजेक्शन वगैरह दिए कुछ ही समय बाद भूरी थोड़ा बहुत खाने लगी सुबह भी देखा तो उसकी तबियत में थोड़ा सुधार आया है डॉक्टर ने बोला 3 से 4 दिन तक उसका ट्रीटमेंट चलेगा फिर वह पूरी तरह से ठीक हो जाएगी, KHF संगठन सदस्य एवं पत्रकार नरेंद्र सिंगरौल जी (Narendra Singraul) की देखरेख में सारा कार्य किया गया।