
सफदर अली
हर कोई चाहता है रिटायरमेंट के बाद आराम और सुकून
नई दिल्ली : हर किसी का ख्वाब होता है अच्छा व कामयाब कैरियर और उसके बाद आरामदेह रिटायरमेंट (Retirement) ” दामन में कोह की एक छोटा सा झोपड़ा हो”।
कुल मिलाकर सेवानिवृत्त होने के बाद इंसान शांति के साथ सब सुख सुविधाएं चाहता है। लोग दुनिया की तड़क-भड़क से दूर ऐसे जगहों पर जिंदगी गुजारना चाहते हैं, जहां जीवन की रफ्तार धीमी हो। खर्चे और टैक्स कम हों, लेकिन उन्हें हर सुख सुविधा मिले। खासकर अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं। आज हम आपको 6 ऐसे ही देशों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें रिटायरमेंट (Retirement) के बाद रहने के लिए सबसे अच्छी जगह मानी गई है। हर कोई यहां बसना चाहेगा क्योंकि ये बेहद सुंदर हैं ।
ऐसे में रिटायरमेंट के बाद अगर आप ऐसी जगह के बारे में सोच रहे हैं जहां आपका बचाया हुआ धन ज्यादा वक्त तक चले तो आप पनामा (Panama) को चुन सकते हैं। यहां आप 1000 डॉलर महीने में भी जीवन गुजार सकते हैं। यह मनीला (Manila) से भी किफायती है। यहां आप 50 डॉलर में तीन वक्त का खाना खा सकते हैं। वीजा हासिल करने की शर्त भी बहुत कड़ी नहीं है। टैक्स में छूट मिलती है।सार्वजनिक और निजी अस्पतालों, क्लीनिकों और डॉक्टरों के साथ दो स्तरीय स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली है जो बीमार होने पर बचा लेती है।
इसके अलावा सेवानिवृत्ति के बाद का समय बिताने के लिए पुर्तगाल यूरोप (portugal europe) का सबसे अच्छा देश है। रहने की कम लागत के कारण यह सबसे किफायती यूरोपीय देशों में से एक है। स्मार्टएसेटसेट के अनुसार, किराए को छोड़कर, रहने की लागत, अमेरिका (America) की तुलना में औसतन लगभग 29% कम है। पुर्तगाल अपनी वाइन के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता है। यहां लोग वाइन के लिए जाना पसंद करते हैं। इसके अलावा यह दुनिया के सबसे खूबसूरत शहरों का ठिकाना भी है।
और लैटिन अमेरिका (Latin America) का स्विट्जरलैंड (Switzerland) कहा जाने वाला उरुग्वे कम क्राइम की वजह से पूरी दुनिया में सबसे लोकप्रिय स्थानों में से एक है। यहां सुंदर समुद्र तट आपको लुभाते हैं। आधुनिक रेस्टोरेंट में खाना खाना, सार्वजनिक पार्कों में टहलना आपका मन मोह लेगा. यहां रहने की लागत अमेरिका में रहने की लागत से 19 प्रतिशत कम है। यहां कमरे का किराया 66 फीसदी तक सस्ता है। बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य व्यवस्था दुनिया में सबसे अच्छी मानी जाती है।
सबसे कम खर्चीले लैटिन अमेरिकी देशों में से एक। यहां की राजधानी में भी मकान का किराया न्यूयॉर्क (New york) की तुलना में 80 फीसदी कम है। खाना लगभग 50 फीसदी सस्ता है। यहां आप स्वास्थ्य बीमा बिल्कुल नॉमिनल कीमतों पर आप ले सकते हैं । अगर 1500 डॉलर महीने का खर्च करने की क्षमता रखते हैं तो यह जगह आपके लिए बेस्ट है।
इस खूबसूरत देश में रहने की लागत, किराए को छोड़कर अमेरिका (America) की तुलना में लगभग 34% कम है। यहां रहने वाले हर शख्स को सरकारी अस्पतालों में इलाज की सुविधा मिलती है। स्पेन की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुनिया में सबसे अच्छा माना जाता है। स्पेन मैड्रिड, बार्सिलोना, वालेंसिया और अन्य शहरों में अपनी शानदार संस्कृति और वास्तुकला के लिए जाना जाता है। यहां वीजा के लिए काफी लंबा वक्त लग सकता है ।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) की रैंकिंग के मुताबिक, इटली की स्वास्थ्य व्यवस्था दुनिया में दूसरे नंबर पर है। अगर आप यहां रहते हैं तो इसका लाभ मिल सकता है. इटली प्रचुर मात्रा में बढ़िया भोजन उपलब्ध कराता है और इसका एक शानदार इतिहास है। यह कोलिज़ीयम, पीसा की झुकी मीनार, पेंथियन, ट्रेवी फाउंटेन और अन्य जैसे प्रतिष्ठित स्थलों का घर है। आपको यहां रहने में खूब मजा आएगा और बुजुर्गों के लिए खर्च भी काफी कम है ।
फ्रांस दुनियाभर के सैलानियों की पहली पसंद है और इसकी वजह है यहां का नैसर्गिक सौंदर्य, खूबसूरत कस्बे और शहर, स्वादिष्ट भोजन, सस्ती वाइन और दक्षिण का गरम मौसम। ऐसे लोगों के लिए जिनका जोर रिटायरमेंट के बाद सुविधाओं पर ज्यादा होता है, उनके लिए फ्रांस रहने की बेहतर जगह हो सकती है। यहां का तेज रफ्तार रेल नेटवर्क दुनियाभर में अपनी धाक जमा चुका है ।
बहरहाल सबका अपना बजट और सोच होती है कोई स्विजरलैंड तो कोई सहारा के मरुस्थल में बसना चाहता है। ऐसे में अपने बजट में पसंदीदा डेस्टिनेशन मिल जाए तो क्या कहने।