कोलकाता कांड: CM ममता के दुर्गा पूजा उत्सव मनाने की बात पर भड़कीं पीड़िता की मां, बोलीं- यह असंवेदनशील

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से बलात्कार और हत्या की घटना पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक विवादित बयान दिया है।

शाह टाइम्स।  कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से बलात्कार और हत्या की घटना में न्याय के लिए देश भर में विरोध जारी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से मामले को सभालने के लिए एक विवादित वयान दे दिया। CM के इस बयान पर पीड़िता के माता-पिता ने नाराजगी जाहिर की है। पीड़िता की मां ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, अगर CM ममता के परिवार में ऐसा हुआ होता तो क्या वह भी ऐसा ही कहतीं?’ आइए जानते हैं ममता के किस बयान को लेकर पीड़िता के मां-बाप में इतना रोष है-

‘विरोध प्रदर्शन से ध्यान हटाकर दुर्गा पूजा पर केंद्रित करें’

पीड़िता के पिता ने CM ममता बनर्जी की अपील पर प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, ममता ने लोगों से कहा कि वे विरोध प्रदर्शन से ध्यान हटाकर दुर्गा पूजा पर केंद्रित करें। प्रदर्शन की वजह जांच में दिक्कत आ रही है।सीएम के इस बयान को लेकर पीड़िता के पिता ने मीडिया से बातचीत की और कहा, ‘हमें लगता है कि इस साल कोई दुर्गा पूजा नहीं मनाएगा। कोई जश्न मनाता भी है तो वो खुशी से जश्न नहीं मनाएगा, क्योंकि बंगाल और देश के सभी लोग मेरी बेटी को अपनी बेटी मानते हैं।’

आपके परिवार में ऐसा हुआ होता तो…’

पीड़िता की मां ने ममता के ‘दुर्गा पूजा’ वाले बयान को ‘असंवेदनशील’ बताया है। पीड़िता की मां ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, ‘हम अपनी बेटी के साथ दुर्गा पूजा मनाते थे, लेकिन हम आने वाले सालों में कभी भी दुर्गा पूजा या कोई अन्य त्योहार नहीं मनाएंगे। मेरे घर का चिराग हमेशा के लिए बुझ गया है. उसने मेरी बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी। वे अब न्याय की मांग को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। सीएम की टिप्पणी असंवेदनशील है। उनके परिवार में ऐसा हुआ होता तो क्या वह भी ऐसा ही कहतीं?’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here