Kota Coaching Institute
Report by – Anuradha Singh
Kota: राजस्थान(Rajasthan) के कोटा(Kota) में गुरुवार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा(NEET) की तैयारी कर रहे एक 18 वर्षीय छात्र की आत्महत्या से मौत हो गई। पीड़ित की पहचान मनजोत सिंह के रूप में हुई, जो उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के रामपुर का रहने वाला था और इस साल अप्रैल में कोटा आया था।
नीट(NEET) की तैयारी के लिए उसे एक कोचिंग सेंटर(Coaching Center) में दाखिला लिया था। गुरुवार सुबह मनजोत का शव हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटका मिला। इस साल कोटा में कम से कम 19 छात्रों की मौत की खबर सामने आई है.
आपको बतादे की आत्महत्या के तरीके ने पुलिस को भी हैरान कर दिया है.बताया जा रहा है कि छात्र ने पहले हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या(Sucide) करने की कोशिश की थी. इसमें सफल नहीं होने पर उसने पॉलीथिन से चेहरा पूरी तरह ढक लिया। फिर गर्दन के पास पॉलीथिन को रस्सी से बांध दिया, ताकि वह सांस न ले सके। इतना ही नहीं, इसके बाद दोनों हाथों को पीठ के पीछे रस्सी से बांध लिया और बिस्तर पर लेट गया.
छात्र के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है. इसमें उन्होंने लिखा है, ”मेरे परिवार और मेरे दोस्तों को परेशान न किया जाए. मैं यह अपनी मर्जी से कर रहा हूं।” इसके साथ ही छात्र ने हैप्पी बर्थडे पापा भी लिखा है. विज्ञान नगर थाना अधिकारी दिवेश भारद्वाज ने बताया कि छात्र नीट की तैयारी कर रही था. वह हॉस्टल में रहता था.





