
अमरोहा के लोकसभा सांसद कुंवर दानिश अली ने अभद्र भाषा लिखे एक स्क्रीन शॉट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’पार साझा किया
नई दिल्ली । बहुजन समाजवादी पार्टी (bsp) सांसद कुंवर दानिश अली ने बुधवार को कहा कि संसद में जबसे उनके ख़िलाफ़ भारतीय जनता पार्टी(bjp) सांसद रमेश बिघुड़ी की ओर से आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है तब से उन्हें नफ़रत भरे पैग़ाम और जान से मारने की धमकियाँ मिल रही हैं।
अमरोहा के लोकसभा सांसद ने अभद्र भाषा लिखे एक स्क्रीन शॉट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’पार साझा करते हुए आज लिखा, “पिछले शुक्रवार को संसद में हुए प्रकरण सामने आने के बाद से कुछ लोग नफरत भरे संदेश भेज रहे हैं और मुझे जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। उम्मीद है दिल्ली पुलिस संज्ञान लेगी और उचित कार्रवाई करेगी।”
उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह और दिल्ली पुलिस को टैग करके कार्रवाई की माँग की है।
ग़ौरतलब है कि चंद्रयान -3 की सफलता पर लोकसभा में चर्चा के दौरान श्री बिधूड़ी ने श्री अली के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके लिए हालांकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने माफी मांग ली थी।
Kunwar Danish Ali is receiving death threats
Bahujan Samajwadi Party ,BSP MP, Kunwar Danish Ali ,Parliament, Bharatiya Janata Party ,BJP MP ,Ramesh bidhuri, Amit Shah, Delhi police,