
अमरोहा से लोकसभा सांसद दानिश अली ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लोकसभा में जो प्रकरण हुआ उसके आठ दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई का नामोनिशान नहीं दिखा दे रहा है
नई दिल्ली । बहुजन समाज पार्टी (bsp) के नेता कुंवर दानिश अली(Kunwar Danish Ali) ने लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी ( bjp) सांसद रमेश बिधुड़ी मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चुप्पी तोड़ने का आग्रह करते हुए कहा कि जल्द से जल्द जवाबदेही तय की जानी चाहिए।
अमरोहा से लोकसभा सांसद दानिश अली ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लोकसभा में जो प्रकरण हुआ उसके आठ दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई का नामोनिशान नहीं दिखा दे रहा है यह हैरान और परेशान करने वाला है। इसके विपरीत उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से जन से मारने की धमकियाँ दी जा रही है। यह क्या हो रहा है इस देश में।
उन्होंने कहा कि सदन के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन्होंने ख़त लिखा है। प्रधानमंत्री सदन के नेता हैं इसलिए उनकी ज़िम्मेदारी अधिक बनती है। बापू के देश में जिस प्रकार लिंचिंग की घटनायें हो रही है उससे दुनिया को हम क्या संदेश दे रहे हैं।
बसपा सांसद ने मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि उनकी जान को खतरा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस तरह के व्यवहार की सार्वजनिक तौर पर निंदा करने से संसदीय कार्यवाही के उच्चतम मानकों को बनाए रखने की आपकी प्रतिबद्धता का पता चलेगा।
उन्होंने श्री रमेश बिधुड़ी के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की माँग करते हुए कहा कि श्री मोदी की अभी तक चुप्पी नहीं टूटी यह दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर श्री बिधुड़ी के ख़िलाफ़ कार्रवाई नहीं हुई तो देश लोकतंत्र और आने वाली नस्लों के लिए इससे अधिक बेइज्जती की बात नहीं हो सकती है।
श्री दानिश अली ने कहा कि पूरा मामला सदन में हुआ है तो कानूनी मामला बनता नहीं है इसलिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को श्री रमेश बिधुड़ी को निलंबित कर कानूनी कार्रवाई के लिये सिफ़ारिश करना चाहिए।
इसलिए मोदी को पत्र लिखकर कहा आपके तरफ़ से कम से कम बयान तो आना चाहिए की लोकतंत्र के मंदिर में हम बैठते हैं इसमें जो घटना हुई उसकी निंदा करें
पीएम का बयान ना आना उन लोगों के लिये जो लोकतंत्र में यक़ीन रखते हैं उनके लिए अफ़सोस की बात है।
उन्होंने कहा कि नफ़रत के माहौल को जिस प्रकार बढ़ावा दिया जा रहा है वह चिंतनीय है। उन्होंने कहा कि हाल ही में दिल्ली में मामूली सी बात बार एक नौजवान को खंभे से बांधकर मारा गया। यह कम राजधानी के अंदर हो रहा है।
Kunwar Danish Ali said PM Modi should break silence on Parliament issue.
Bahujan Samaj Party ,BSP ,leader Kunwar Danish Ali ,Prime Minister Narendra Modi , Bharatiya Janata Party ,BJP ,MP Ramesh Bidhuri , Lok Sabha