
डिजिटल और वेब मीडिया के माध्यम से सही खबर दिया जाता है जाे उचित है लेकिन कुछ वेब मीडिया गलत और फर्जी खबर देते है कुछ खबरों को बढ़ाचढ़ा कर दिखाया जाता है
दिल्ली । डिजिटल मीडिया (Digital media) के बढ़ते प्रभाव के बीच आज राज्यसभा (Rajya Sabha) में गलत और फर्जी खबर (Fake News) देने वाले डिजिटल एवं वेब मीडिया (Digital & Web Media) के विरूद्ध कार्रवाई किये जाने का प्रावधान किये जाने की मांग की गई ।
बीजू जनता दल की सुलता रिपीट सुलता देव ने सदन में प्रेस एवं नियत कालिक पत्रिका पंजीयन विधेयक 2023 पर चर्चा की शुरूआत करते हुये यह मांग की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया (Digital India) के साथ ही डिजिटल मीडिया (Digital Media) को भी गति मिली है और अब बड़े पैमाने पर डिजिटल और वेब मीडिया (Digital & Web Media) आया है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से सही खबर दिया जाता है जाे उचित है लेकिन कुछ वेब मीडिया (Web Media) गलत और फर्जी खबर देते है। कभी कभी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को लेकर भी फर्जी और गलत खबर दे दी जाती है। इसके साथ ही कुछ खबरों को बढ़ाचढ़ा कर दिखाया जाता है जिससे बहुत परेशानी होती है।
उन्होंने उदाहरण देते हुये कहा कि उसके गृह प्रदेश ओडिशा में एक बार बारिश हो रही थी लेकिन वेब मीडिया (Web Media) में दिखाया गया है इस बारिश के कारण एक पानी की टंकी धंस रही है। जब अधिकारी और अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो वहां ऐसा कुछ नहीं था बल्कि वह फोटो कहीं और का था। इसके मद्देनजर इस तरह की मीडिया के विरूद्ध कार्रवाई का प्रावधान भी इसमें किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि डिजिटल और वेब मीडिया (Digital & Web Media) का भी पंजीयन होना चाहिए और इसके लिए भी कानून होनी चाहिए।
वाईएसआरसीपी के एस निरंजन रेड्डी ने (K S Niranjan Reddy) भी डिजिटल और वेब मीडिया (Digital & Web Media) के पंजीयन के लिए कानून बनाये जाने की आवश्यकता बताते हुये कहा कि इसके लिए अलग से कानून बनाया जाना चाहिए।







