
Lawrence Bishnoi Salman Khan Shah Times
लॉरेंस बिश्नोई गैंगस्टर ने नवी मुंबई के पनवेल में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की कार पर हमले का मंसूबा बनाया था
~ Asif Khan
मुंबई,(Shah Times)। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के क़त्ल की साजिश बेनकाब हो गई है।
नवी मुंबई के पनवेल में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की कार पर हमले का मंसूबा बनाया गया था। इस साजिश को अमली जामा पहनाने वाले 4 मुल्जिमों को नवी मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के क़त्ल के लिए पाकिस्तान से हथियारों को लाया जाना था। यही नोटोरियस गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का मंसूबा था।
मिली जानकारी के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने नवी मुंबई के पनवेल में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की कार पर हमले का मंसूबा बनाया था। इसके लिए पाकिस्तान के एक हथियार सप्लायर से हथियार खरीदने का प्लान था। मुंबई के करीब नवी मुंबई पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर 4 मुल्जिमों को गिरफ्तार किया है।
दावा है कि यह लोग लॉरेंस बिश्नोई गैंग से थे और उन्होंने पनवेल में सलमान खान की गाड़ी पर हमले का प्लान बनाया था। इसके लिए पाकिस्तान के एक हथियार सप्लायर से हथियार मंगाने का प्लान था।
नवी मुंबई पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर 4 मुल्जिमों को गिरफ्तार किया है। सभी मुल्जिमों को कोर्ट ने 14 दिन की जुडिशियल कस्टडी में भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस सोर्स के मुताबिक, पुलिस को जानकारी मिली थी कि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कनाडा में अपने चचेरे भाई अनमोल बिश्नोई और साथी गोल्डी बरार के साथ मिलकर पाकिस्तान के एक हथियार डीलर से एके-47, एम-16 और एके-92 सहित दूसरे सोफिस्टिकेटेड वेपन्स खरीदकर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को क़त्ल करने की साजिश रची है।
पुलिस ने इस मामले में IPC की दफा 115, 120(B) और 506(2) के तहत एफआईआर दर्ज की है। इस एफआईआर में पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई, अनमोल बिश्नोई, संपत नेहरा, गोल्डी बरार, अजय कश्यप उर्फ़ धनंजय तपेसिंह, रोकी शूटर, सतीश कुमार, सूखा शूटर, संदीप बिश्नोई उर्फ गौरव भाटिया, रोहित गोधरा, वसीम चीना, डोगर, सिंतु कुमार, विशाल कुमार, संदीप सिंह, रियाज़ उर्फ़ चंदू, कमलेश शाह, समेत दिगर को मुल्जिम बनाया गया है।