
शातिर गैंग का सरगना पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
हरदोई । उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) जिले में शुक्रवार तड़के सुबह शातिर चोर गैंग का सरगना पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तर कमरुल (Kamrul ) हरदोई (Hardoi) के कोतवाली बिलग्राम (Bilgram) के मोहल्ला काजीपुरा (Kazipura) का निवासी है। गुरूवार को छापेमारी में इसके गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन यह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।
पुलिस लगातार इसकी तलाश में जुटी थी और आज सुबह फरार चोर की लोकेशन मिलने पर उसकी घेराबंदी कर दी गयी। खुद को घिरा देख कमरूल ने अवैध तमंचे से पुलिस पर फायरिंग की, जिससे एक पुलिसकर्मी हाथ में गोली लगने से घायल हो गया । पुलिस की जवाबी फायरिंग में शातिर चोर के पैर में गोली लगही और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने कमरूल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है जबकि मुठभेड़ के दौरान घायल हुए सिपाही को प्राथमिक उपचार दिया गया है। कमरूल कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से छूटा था और फिर से गैंग को सक्रिय कर चोरी के धंधे में लग गया था।
एसपी केशव चंद्र गोस्वामी (Keshav Chandra Goswami) ने बताया कि हरदोई जिले की कोतवाली शाहाबाद पुलिस (Shahabad Police) ने कोतवाली बिलग्राम के मोहल्ला काजीपुरा के रहने वाले शातिर चोर गैंग के सरगना कमरुल को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
उन्होंने बताया बीती रात शाहाबाद पुलिस (Shahabad Police) ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत सांडी रोड पर छापेमारी की थी इस दौरान पुलिस ने चोरी के जेवरात,अवैध तमंचे समेत तीन चोरों को गिरफ्तार किया था जबकि गैंग का सरगना कमरुल पुत्र अन्ना पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया था। फरार चोर की कोतवाली शाहाबाद पुलिस तलाश कर रही थी,इस दौरान कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र के दिलावरपुर के पास आज तड़के सुबह पांच बजे सुबह उसकी लोकेशन मिलने पर पुलिस ने उसकी घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के मुताबिक कमरुल शातिर किस्म का अपराधी है इसके खिलाफ चोरी और गैंगस्टर समेत 20 मामले दर्ज हैं।कुछ दिन पूर्व ही यह जमानत पर जेल से रिहा हुआ था और फिर से इसने अपने गैंग को सक्रिय कर लिया था और चोरी के धंधे में लग गया था।