
लेबनान संगठन हिज्बुल्लाह ने इज़रायली सैन्य ठिकानों पर 320 से ज़्यादा रॉकेट दागे हैं।
बेरूत ,(Shah Times) । इजरायल की ओर से लेबनान पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले किये जाने के बाद लेबनानी संगठन हिज्बुल्लाह ने इज़रायली सैन्य ठिकानों पर 320 से ज़्यादा रॉकेट दागे हैं।लेबनानी आंदोलन ने रविवार को एक बयान में कहा कि हिज़्बुल्लाह के लड़ाकों ने इजरायल में सैन्य ठिकानों पर 320 से ज्यादा रॉकेट दागे।
इससे पहले हिज़्बुल्लाह ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में इज़रायली हमले के जवाब में हमला करने की घोषणा की। उसने कहा कि इजरायली हमले में संगठन के वरिष्ठ कमांडर फ़ुआद शुक्र की मौत हो गई।
बयान के अनुसार जवाबी कार्रवाई के पहले चरण के हिस्से के रूप में 11 इज़रायली सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें कई ठिकाने और बैरक शामिल हैं। पहले चरण को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया।बयान में कहा गया है, ‘अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सुबह 4:05 बजे तक दुश्मन के ठिकानों पर 320 से ज़्यादा कत्युशा रॉकेट दागे जा चुके हैं।’
#Hezbolá #Hamas #IsraelHamasWar
#Hezbollah