
Uttarakhand
Report by – Anuradha Singh
उत्तराखंड (Uttarakhand) में इन दिनों बारिश (rain) अपना कहर बरपा रही है जिसके कारण आम जीवन अस्त व्यस्त हो गया है बारिश (rain) के कारण नदी नाले उफान पर है कहीं जलभराव के कारण लोगों को घरो में भरे पानी के साथ रहना पड़ रहा है तो कही जलभराव के कारण वाहनों के बहने की खबर है। तेज़ बारिश से रास्ते बंद है तो कही कई गौशालाओ के छतिग्रस्त होने और पशुओ के बहने की सूचना है.
बीती रात से ही SDRF के निर्देशानुसार SDRF टीमें रात भर राहत एवं बचाव कार्य में जूटी रही तथा अभी भी रेस्क्यू कार्य लगातार जारी है। ऋषिकेश (Rishikesh) में खारा स्रोत के पास कुछ घरों में जलभराव होने से लोगों के फंसे होने की सूचना प्राप्त होते ही SDRF टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर मकान में फंसे लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया । वही
ऋषिकेश (Rishikesh) में ही गली नंबर- 11 गीता नगर, आईडीपीएल गेट के पास कुछ मकानों में जलभराव होने की सूचना पर SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँच कर मकानों में निवासरत परिवारों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
आमबाग, ऋषिकेश (Rishikesh) में एक गर्भवती महिला के पानी मे फंसे होने की सूचना पर SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए महिला को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया। कांगड़ी श्यामपुर, हरिद्वार (Haridwar) में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बहने के दृष्टिगत SDRF टीम द्वारा उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार एहतियात के तौर पर कांगड़ी गांव के गंगा किनारे की झोपड़ियां को खाली करवाया गया तथा 70 से 80 व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर (धर्मशाला सिंह साहब) कांगड़ी में पहुँचाया गया।
भोगपुर (Bhogpur) के पास एक कार जिसमें 04 लोग सवार थे, उनके नाले में फंसे होने की सूचना पर SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर स्थानीय पुलिस की सहायता से सुरक्षित निकाला गया तथा वही फंसे बाइक सवार 02 लोगों को भी SDRF टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया। लक्ष्मणझूला (Lakshman jhula) क्षेत्रान्तर्गत बैराज के पास एक वाहन के पलटने की सूचना पर SDRF टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहुँचकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वाहन में सवार एक महिला व 02 बच्चे लापता है।
जोगियाना (Jogiana), (Mohanchatti) मोहनचट्टी में मलबा आने से एक परिवार के दबे होने की सूचना पर SDRF टीम मौके के लिए रवाना हुई। अनेक स्थानों पर मार्ग बाधित होने के कारण रेस्क्यू टीम को मौके तक पहुँचने के लिए अत्यधिक कठिनाईयों का सामना करना पड़।
वही जनपद रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) के रतूड़ा में 02 व्यक्तियों के नवनिर्मित रेलवे टनल में फंसने की सूचना पर SDRF टीम द्वारा अन्य सहयोगी टीमों के साथ त्वरित रेस्क्यू अभियान चलाते हुए पवन कुमार गुप्ता, निवासी झारखंड व रंजय कुमार मिश्रा, निवासी, बिहार को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया। SDRF टीमें लगातार रात भर से राहत एवम बचाव कार्यों में लगी हुई है। विभिन्न स्थानों से घटनाओं की सूचनाओं पर रेस्क्यू टीमों द्वारा तत्काल प्रतिवादन किया जा रहा है।
देहरादून में लगातार 3 दिन से हो रही बारिश से जीवन बेहाल-
दून में लगातार हो रही है भारी बारिश से भारी नुकसान हो रहा है,मालदेवता में स्थित डिफेंस कॉलेज की बिल्डिंग नदी में समां गई तो वही मालदेवता में भारी बारिश से नदी अपने रौद्र रूप में है जिससे वह पर रह को काफी दिक्कते हो रही है.
भारी बारिश से राज्य की 211 सड़कें बंद
उत्तराखंड (Uttarakhand) में लगातार हो रही बारिश से राज्य की 211 सड़कें बंद, इसमें 11 राज्य मार्ग जबकि नौ मुख्य मार्ग शामिल हैं,लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रविवार देर शाम तक लोक निर्माण विभाग ने 49 सड़कों को खोला,जिसके बाद अब बंद सड़कों की संख्या 211 रह गई है.
आज भी 7 जिलों में जारी रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने आज सात जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है ,देहरादून (Dehradun), पौड़ी(Pauri), टिहरी(Tehri), हरिद्वार(Haridwar), नैनीताल(Nainital), उधमसिंहनगर(Udham Singh Nagar) और चंपावत जिले (Champawat) में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट है ,मौसम विभाग ने 17 अगस्त तक प्रदेशभर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है ,मौसम विभाग ने अन्य जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.







