
Lucknow Murder Shah Times
महिला तलाकशुदा थी और पिछले कई महीनों से सुशांत गॉल्फ सिटी इलाके में रह रही थी
लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के सुशांत गॉल्फ सिटी में एक लड़के ने अपनी लिव इन पार्टनर की गोली मारकर हत्या कर दी। लड़के ने गोली महिला के सीने और सिर में मारी है जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला तलाकशुदा थी। और पिछले कई महीनों से वो सुशांत गॉल्फ सिटी इलाके में रह रही थी।
हैरानी की बात तो ये है कि इस हत्या के बाद मुल्जिम ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस को इसके लिए किसी तरह की भागदौड़ नहीं करनी पड़ी। पुलिस की शुरुआती तफ्तीश के मुताबिक महिला तलाकशुदा थी और मुल्जिम लड़के के साथ कई महीनों से लिव इन में रह रही थी। हालांकि अभी तक ये बात पूरी तरह से साफ नहीं हुई है कि आखिर लड़के ने महिला को गोली क्यों मारी, उसकी वजह क्या है।
जिस लड़के ने महिला को गोली मारने के बाद खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया उसका नाम ऋषभ सिंह भदौरिया बताया जा रहा है और मरने वाली महिला का नाम रिया गुप्ता था। खुलासा हुआ है कि पैराडाइज क्रिस्टल अपार्टमेंट के के सी ब्लॉक के फ्लैट नंबर 203 में रिया और ऋषभ एक साथ रहा करते थे।
गोमती नगर की रहने वाली रिया पिछले कई महीनों से ऋषभ के साथ लिव इन में रह रही थी।
पुलिस की पूछताछ में ऋषभ सिंह भदौरिया से जो कुछ पता चला उसके मुताबिक रिया के साथ उसका झगड़ा हुआ था और बात इस कदर आगे बढ़ गई कि गुस्से में बौखलाए ऋषभ ने रिया को गोली मार दी।
पुलिस के मुताबिक रिया के सिर और सीने में गोली लगी है जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस पूरे वाकये का सबसे हैरान करने वाला पहलू ये है कि ऋषभ ने वारदात अंजाम करने के बाद खुद को ही पुलिस के हवाले कर दिया। और ये भी बताया कि आपसी लड़ाई झगड़े के दौरान गुस्से में आकर गोली मार दी। हालांकि पुलिस का अंदाजा है कि दोनों के बीच झगड़े की वजह कोई ऐसी है जिसने ऋषभ के बर्दाश्त की इंतेहा को ही चुनौती दे दी थी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि कृष्णानगर इलाके का रहने वाला ऋषभ कुछ महीनों पहले ही रिया के संपर्क में आया था और तभी से वो तलाकशुदा रिया के साथ लिव इन में रहने लगा था। खुले विचारों वाली रिया के साथ पिछले कुछ अरसे के दौरान ऋषभ के साथ झगड़े होने लगे थे। लेकिन बात इस कदर आगे बढ़ गई कि ऋषभ अपना आपा खो बैठा। जिस पिस्तौल से उसने गोली मारी वो अवैध है। पुलिस ने हथियार भी बरामद कर लिया और उसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।







