
दिल्ली की आम आदमी पार्टी इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में ओपोजिशन की एलायंस ‘इंडिया’ का हिस्सा है
केजरीवाल की पार्टी न सिर्फ दिल्ली की सात लोकसभा सीटें बल्कि देश के अलग-अलग राज्य में भी अपनी किस्मत आजमाने उतरेगी
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में अब केवल कुछ ही वक्त बाकी है. इस हवाले से सभी सियासी पार्टियों में अभी से जंग जारी है. इस बीच लोकसभा चुनाव 2024 में सीटों के लिए किए गए एक सर्वे में कांग्रेस (congress) पार्टी के सीटों में इजाफे का अंदाज़ा सामने आया है।
टाइम्स नाउ (Times Now) और इटीजी (ITG) ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर बीते महीने एक सर्वे किया था. इस सर्वे के मुताबिक, देश में एक बार फिर पीएम मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. हालांकि कांग्रेस की बात करें तो सर्वे के बुनियाद पर पार्टी का प्रदर्शन अच्छा रहने की उम्मीद है. जानें कांग्रेस (Congress) के लिए सर्वे के आंकड़े कहा कहते हैं।
टाइम्स नाउ इटीजी सर्वे के मुताबिक, बीजेपी के नेतृत्व वाली गठबंधन एनडीए को कुल 545 लोकसभा सीटों में 285 से 325 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं देश की सबसे पुरानी पार्टी की बात करें तो कांग्रेस को 111 से 149 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. हालांकि कांग्रेस का प्रदर्शन पिछली लोकसभा चुनाव के मुकाबले काफी बेहतर रहने की उम्मीद है।
कांग्रेस को 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में केवल 52 सीटें ही मिल सकी थीं, वहीं पार्टी के वोट शेयर में भी भाड़ी गिरावट हुई थी. 2019 के चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ 19.55 फीसदी वोट शेयर ही प्राप्त हुआ था. यही हाल कांग्रेस का लोकसभा चुनाव 2014 में भी देखने को मिला था जिसमें पार्टी मात्र 44 सीटों पर आकर सीमट गई थी. कांग्रेस को लोकसभा चुनाव 2014 में 19 प्रतिशत मत मिले थे.
टाइम्स नाउ इटीजी सर्वे के मुताबिक, आज हुए लोकसभा चुनाव तो किसको कितना वोट शेयर मिलेगी.
बीजेपी+ – 38.08 फीसदी
कांग्रेस+ – 28.82 फीसदी
अन्य- 33.10 फीसदी
Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली की आम आदमी पार्टी इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्ष की गठबंधन ‘इंडिया’ का हिस्सा है. केजरीवाल की पार्टी न सिर्फ दिल्ली की सात लोकसभा सीटें बल्कि देश के अलग-अलग राज्य में भी अपनी किस्मत आजमाने उतरेगी. इसी बीच टाइम्स नाउ इटीजी ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जो सर्वे किया है उसके अनुमान आम आदमी पार्टी के लिए सकारात्मक दिख रहे हैं. आम आदमी पार्टी को लोकसभा की 7 सीटें तक मिलने का अनुमान लगाया गया है. बता दें कि यह सर्वे टाइम्स नाउ इटीजी ने जून में किया था. तब पटना में विपक्ष की एकजुटता को लेकर बैठक हो ही रही थी.
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
किसको कितनी सीटें मिलने का अनुमान
टाइम्स नाउ इटीजी सर्वे में एक बार फिर बीजेपी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार बनने के आसार हैं. BJP+ को 285 से 325 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को 111 से 149 सीटें मिलने का अनुमान है. टीएमसी को 20-22, वाईएसआपसीपी को24-25, बीजेडी को 12-14, बीआरएस 9-11, आम आदमी पार्टी को 4 से 7, सपा को 4-8, और अन्य को 18 से 38 सीटें मिलने का अनुमान है. इस सर्वे में सैंपल साइज एक लाख 35 हजार था, जिसमें 60 फीसदी लोगों से राय टेलीफोन पर जबकि बाकी 40 प्रतिशत की राय उनसे मिलकर ली गई है.
इससे पहले इंडिया टूडे ने साल की शुरुआत में ही सर्वे किया था. उस वक्त राहुल गांधी का भारत जोड़ो यात्रा कर रहे थे. उस सर्वे में भी NDA की सरकार बनने का अनुमान लगाया गया था. NDA को 298 सीटें दी गई थी. वहीं यूपीए के खाते में 153 सीटें जाने का अनुमान लगाया गया था. अन्य के पास 92 सीटें थीं इस सर्वे में सभी पार्टियों को मिले वोट प्रतिशत की बात करें तो NDA को 43, यूपीए को 29 और अन्य को 28 फीसदी वोट मिलने का अनुमान था.यहां बता दें कि सर्वे के अनुमान केवल अनुमान ही होते हैं. असल नतीजे इससे अलग होने की संभावना पूरी तरह होती हैं. हालांकि सर्वे के नतीजे बहुत हद तक जनता का मूड भापने में कामयाब होते हैं




