
बाराबंकी: प्रेमी युगल ने की आत्महत्या
बाराबंकी । उत्तर प्रदेश (UP) के बाराबंकी (Barabanki) में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर प्रेमी युगल ने कार और ट्रक के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल देर रात एक्सप्रेस वे पर एक युवक व युवती ने कार और ट्रक के सामने कूद जान दे दी। देर रात पुलिस ने दोनों की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है
पुलिस सूत्रों के अनुसार कोतवाली हैदरगढ़ (Haidergarh) निवासी युवक दिल्ली में मजदूरी करता था। कुछ दिन पहले वह घर आया था। कल देर शाम पड़ोस के गांव की युवती के साथ गायब हो गया। दोनों के परिजन तलाश कर रहे थे। देर रात युवती ने एक कार के सामने और युवक ने ट्रक के सामने कूदकर जान दे दी।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
इसके बाद एक्सप्रेस वे सुरक्षा की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।सीसीटीवी कैमरे में दोनों बारी-बारी अलग-अलग वाहनों के सामने कूदते दिखाई दे रहे थे।
अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह (Akhilesh Narayan Singh) ने बताया कि दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का मामला लग रहा है। फिलहाल जांच की जा रही है।