
Last-over thriller: Lucknow Super Giants edge past Mumbai Indians by 12 runs in a high-scoring IPL clash
मुंबई इंडियंस के हाथों से अंतिम क्षणों में फिसली जीत, लखनऊ ने 12 रन से मारी बाज़ी
IPL 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराया। हार्दिक पांड्या की शानदार गेंदबाजी और सूर्यकुमार यादव की जुझारू पारी के बावजूद मुंबई को हार का सामना करना पड़ा।
Lucknow ,(Nasir Rana) ।IPL 2025 का यह मुकाबला जितना रोमांचक था, उतना ही उतार-चढ़ाव से भरा भी। एकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 12 रन से मात देकर टूर्नामेंट में अपनी स्थिति और मज़बूत कर ली।
मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन LSG के बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। मिचेल मार्श ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में 60 रन जड़े और टीम को तेज शुरुआत दिलाई। अंत में डेविड मिलर ने 14 गेंदों में 27 रन बनाकर स्कोर को 200 के पार पहुँचा दिया।
मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 5 विकेट झटके और IPL करियर के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े दर्ज किए। उन्होंने निकोलस पूरन और ऋषभ पंत जैसे खतरनाक बल्लेबाजों को जल्दी चलता किया, जिससे LSG थोड़ी दबाव में आ गई। लेकिन आयुष बडोनी (30) और एडन मार्कराम (53) की बीच हुई साझेदारी ने फिर से टीम को मज़बूती दी।
लखनऊ ने अंततः 20 ओवर में 203/8 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत लड़खड़ाई। टीम ने शुरुआती तीन ओवरों में ही दोनों ओपनर्स – रायन रिकेलटन और विल जैक्स – को खो दिया। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और नमन धीर ने पारी को सँभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े। धीर 46 रन बनाकर आउट हुए।
सूर्यकुमार यादव ने 67 रन की जुझारू पारी खेली लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई बड़ा समर्थन नहीं मिला। तिलक वर्मा ने रनों के लिए संघर्ष किया और खुद को रिटायर आउट कर लिया।
मैच अंतिम ओवर तक गया जहाँ मुंबई को जीत के लिए 21 रन की ज़रूरत थी, लेकिन अवेश खान ने सिर्फ 9 रन देकर LSG को जीत दिला दी।
मुख्य आकर्षण:
- मिचेल मार्श की 60 रनों की तूफानी पारी
- हार्दिक पांड्या की घातक गेंदबाजी – 5 विकेट
- सूर्यकुमार यादव की संघर्षपूर्ण पारी – 67 रन
- अवेश खान का दबाव में शानदार अंतिम ओवर
लखनऊ ने जहाँ मुश्किल हालात में संयम दिखाया, वहीं मुंबई इंडियंस ने जीत की दहलीज़ पर आकर यह मुकाबला गंवा दिया।
LSGvsMI #IPL2025 #LucknowSuperGiants #MumbaiIndians #HardikPandya #SuryakumarYadav #MitchellMarsh #AveshKhan #CricketNews #IPLHighlights #CricketMatch #T20Cricket #IPLThriller #CricketFans #IndianPremierLeague