
बबली बाउंसर और इंडिया लॉकडाउन फिल्मों के लिए मधुर भंडारकर को यह सम्मान मिला है
मुंबई । बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) को नार्वे (Norwegian) में डुओ अवॉर्ड (Duo Award) से नवाजा गया।
मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) को सिनेमा में उनके योगदान के लिए नॉर्वे (Norwegian) में सम्मानित किया गया है। मधुर भंडारकर Madhur Bhandarkar) को उनकी फिल्म बबली बाउंसर (Bubbly Bouncer) और इंडिया लॉकडाउन के लिए यह सम्मान मिला है। नॉर्वे की राजधानी ओस्लो में हुए फिल्म फेस्टिवल (Film festival) में मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) को डुओ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) ने कहा, मेरी दोनों फिल्में फेस्टिवल में दिखाई गयीं। अवॉर्ड भी मिला। इस अवॉर्ड को मैं पूरी टीम को मैं समर्पित करता हूं। विदेशों में हमारी इंडियन फिल्मों के कद में लगातार इजाफा हो रहा है। ओस्लो में एशिया के कई मुल्कों के लोग मिले।खुशी हुई कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और मिडिल ईस्ट के लोगों में इंडियन फिल्मों को लेकर अलग क्रेज है।