मध्य प्रदेश भाजपा विधायक दल की बैठक 11 दिसंबर को, नेता का किया जाएगा चयन
ज्योतिरादित्य सिंधिया नाम मुख्यमंत्री पद के लिए सामने आ रहा है भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Elections) में बहुमत हासिल करने वाले दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक राजधानी भोपाल में सोमवार 11 दिसंबर को आयोजित होगी, जिसमें विधायक दल के नेता का चयन किया जाएगा। पार्टी सूत्रों के अनुसार विधायक दल की बैठक में सभी 163 नवनिर्वाचित विधायक शामिल होंगे। बैठक में पार्टी की ओर से नियुक्त किए गए केन्द्रीय पर्यवेक्षक और प्रदेश संगठन के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें विधायक दल की बैठक में चुना गया नेता ही राज्य का अगला मुख्यमंत्री होगा। विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ दल भाजपा ने 163 सीटों पर विजय हासिल कर स्वयं को सत्ता में बरकरार रखा है। राज्य में फिलहाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के अतिरिक्त पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar), प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel), केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia), पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए सामने आ रहा है। पार्टी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar), ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष के लक्ष्मण और पार्टी सचिव आशा लाकड़ा को मध्यप्रदेश के लिए पर्यवेक्षक बनाया है। #ShahTimes
Copy and paste this URL into your WordPress site to embed
Copy and paste this code into your site to embed