डीएम नीतीश कुमार से भिड़ गए हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास

नई दिल्ली, (शाह टाइम्स)। लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की हार की समीक्षा के दौरान मंत्रियों के सामने जिलाधिकारी नीतीश कुमार और हनुमानगढ़ी के महंत राजूदस के बीच कथित तौर पर भिड़ंत हो गई हैं। सूत्रों का कहना हैं कि अयोध्या में बीजेपी की समीक्षा के दौरान देर रात हंगामा और ‘हाईप्रोफाइल’ झड़प हुई।

बताया जा रहा हैं कि योगी सरकार के दो कैबिनेट मंत्रियों के सामने DM अयोध्या नीतीश कुमार और हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास के बीच तीखी नोंकझोंक हुई। जिसमें योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही और जयवीर सिंह की मौजूदगी में ये झड़प हुई। इस झड़प के बाद राजूदास का गनर वापस ले लिया गया हैं।

दरअसल राजू दास अयोध्या के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही से समय लेकर हार पर अपना फीडबैक देने पहुंचे थे, उस दौरान DM अयोध्या नीतीश कुमार भी मौके पर मौजूद थे। वे राजू दास के चुनाव के दौरान प्रशासन के खिलाफ दिये बयानों से बेहद नाराज थे। जिस दौरान उन्होंने राजू दास के साथ बैठने से साफ-साफ इनकार कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक इसके बाद तीखी झड़प शुरू हुई। मंत्रियों की मौजूदगी में हुई झड़प के बाद राजू दास के साथ आए गनर को वापस जाने को कहा गया। अब गनर वापिस लिए जाने के बाद राजू दास अपनी हत्या कराने की साजिश का आरोप लगा रहे हैं। दावा किया गया कि यह घटना रात 11 बजे अयोध्या के सरजू गेस्ट हाउस की है।

इन सब में महत्वपूर्ण बात ये है कि समीक्षा बैठक के दौरान प्रशासन के असहयोग और अधिकारियों की मनमानी की शिकायत हो रही थी। मंत्रियों की मौजूदगी के चलते DM सरजू गेस्ट हाउस में उनसे मिलने पहुंचे थे और वहीं ये झड़प शुरू हो गई।

आपको बता दें कि अधिकारियों से बीजेपी नेताओं और उससे जुड़े साधु संतों के असंतोष व आक्रोश की ये प्रतिक्रिया दो कैबिनेट मंत्रियों की मौजूदगी में हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here